प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 24 अप्रैल को जम्मू के दौरे पर जाएंगे. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस है. इस मौके पर वो पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले काफी समय से पंचायत सदस्य, सरपंच आतंकियों के निशाने पर हैं. ऐसे में उन पर हमले बढ़ सकते हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में आतंकियों ने पंचायतों के पंच-सरपंच को निशाना बनाया है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी हैं. इस बीच पीएम मोदी (Narendra Modi) के दौरे की वजह से पंचायत सदस्यों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे पंचायत स्तर के पंचों-सरपंचों की पहचान भी कर ली है, जिनपर ज्यादा खतरा है. कई लोग आतंकियों की लिस्ट में भी हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई चूक नहीं होने देना चाहती. जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बारामुला जिले के कुछ इलाके और दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां और पुलवामा को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों ने तमाम पंचों और सरपंचों को सुरक्षित जगहों पर रखा है.
ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या आपको भी मिला 2.67 लाख रुपये वाला मैसेज? हो जाएं सावधान
पंचायती राज दिवस पर जम्मू में होंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के दौरे पर जाएंगे. यहां वो पंचायतों से जुड़े कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर हैं. यहां से बताना अहम है कि पिछले कुछ समय में कई आतंकी वारदातें हुई हैं.
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी
- पीएम मोदी करेंगे जम्मू का दौरा
- 4 अप्रैल को जम्मू जाएंगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau