New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/18/scam-alert-80.jpg)
Scam Alert ( Photo Credit : PIB)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Scam Alert ( Photo Credit : PIB)
केंद्र सरकार की तरफ से 2 लाख 67 हजार रुपये वाला एक मैसेज कई लोगों के इनबॉक्स में आया है. लोग हैरान हैं कि सरकार आखिर ऐसी कौन सी योजना चला रही है, जिसमें लोगों को सीधे खाते में करीब पौने तीन लाख रुपये मिल रहे हैं. इस तरह के एसएमएस काफी लोगों के पास गए हैं. उनमें से काफी लोगों के साथ जबरदस्त धोखा हुआ और उनसे लाखों की ठगी हो गई. जो लोग सावधान रहे, वो बच गए. ऐसे में हम आपको सावधान कर रहे हैं इसी तरह के फ्रॉड से, जो आज कल तेजी से हो रहा है.
खाते में 2.67 लाख रुपये पहुंचने के नाम पर फ्रॉड
ये भी पढ़ें: NYT अखबार ने Corona Deaths पर मोदी सरकार को झूठा करार दिया
जी हां, Pradhan Mantri Awas Yojana के नाम पर लोगों को खाते में 2.67 लाख रुपये पहुंचने का मैसेज प्राप्त हो रहा है, जो कि एक स्कैम है. उस मैसेज में एक लिंक भी भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करने का मतलब है आपके फोन की सारी जानकारियां जालसाजों के पास पहुंच जाना. जिसका फायदा उठाकर जालसाज आपके खाते में जमा धनराशि उड़ा सकते हैं. इसके अलावा भी आपकी निजी एवं गोपनीय जानकारियां भी जालसाज के पास पहुंच सकती हैं.
पीआईबी ने बताया-सरकार नहीं चला रही ऐसी कोई योजना
इस मामले में भारत सरकार की पीआईबी सेवा ने अलर्ट जारी किया है. जिसमें लिखा है, 'क्या आपको सरकारी योजना के तहत 2,67,000 रुपये प्राप्त होने का मैसेज प्राप्त हुआ है'. ये मैसेज पूरी तरह से फेक है. पीआईबी ने बताया है कि भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है और न ही ऐसे मैसेजों से सरकार का कोई लेना-देना है.
Did you also receive a message claiming that your bank account has been credited with Rs 2,67,000 under 'Govt Yojana'?#PIBFactCheck
BEWARE!
▶️This Message is #FAKE!
▶️Government of India is not running any such scheme and is not associated with this text message. pic.twitter.com/5tYjsmi6IU
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 16, 2022
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau