New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/anantnag-encounter-54.jpg)
Anantnag Encounter ( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anantnag Encounter ( Photo Credit : ANI)
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लगातार चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है. बुधवार तड़के शुरू हुए इस एनकाउंट में अब तक चार जवान शहीद हो चुके हैं. वहीं आतंकियों के खात्मे के लिए सेना के जवान रॉकेट लांचर और हेक्साकाप्टर ड्रोन से आतंकी ठिकानों पर बम गिरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोकेरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों पर लगातार बम गिराए जा रहे हैं. आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से बम गिराए जा रहे हैं. कश्मीर के एडीजीपी ने इस ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट देते हुए एक्स पर लिखा, स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 2-3 आतंकवादी घिरे हुए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: कोविड की तुलना में कहीं ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, ICMR ने किया सतर्क
मुठभेड़ के पहले दिन शहीद हुए थे तीन अधिकारी
बता दें कि अनंतनाग में चल रहा ये एनकाउंटर बुधवार को शुरू हुई थी. इसी दिन सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. जिसमें 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानोक और डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है. इसके बाद इस एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन को जल्द खत्म कर दिया जाएगा, क्योंकि आतंकियों के पास मौजूद गोला बारूद खत्म हो गए हैं. लेकिन वह ऊंची जगह पर छिपे होने की वजह से सुरक्षा बलों से अभी तक बचे हुए हैं. मुठभेड़ वाले इलाके को सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर रखा है. आम लोगों को उस तरफ आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
#WATCH | J&K: Search operation underway in the forest area of Gadole, Kokernag.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/xYB984ayqP
— ANI (@ANI) September 16, 2023
वरिष्ठ अधिकारियों की नगरानी में चल रहा अभियान
अनंतनाग में चल रहा एनकाउंट पर सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं और सैनिकों को लगातार निर्देश दे रहे हैं. आतंकियों के खात्मे का अभियान चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलवीर सिंह और जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं जो मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर, कोझिकोड में 24 सितंबर तक बंद किए गए स्कूल-कॉलेज
2020 के बाद सबसे लंबी मुठभेड़
बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से चल रही ये मुठभेड़ 2020 के बाद से अब तक की सबसे लंबी मुठभेड़ है. शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह एक बार फिर से सेना के जवानों ने आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान शुरू किया है. इस अभियान में सेना का पैरा कमांडो दस्ता भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जवान पहाड़ी की ओर बढ़े आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 40 मिनट तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चलती रही. इसके लगभग ढाई घंटे बाद सुबह 11 बजे फिर से आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इसके बाद दोपहर दो बजे एक शहीद जवान का पार्थिव शरीर मुठभेड़स्थल से नीचे लाया गया.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau