Amarnath Yatra: फारूक अब्दुल्ला ने भोलेनाथ के भक्तों के लिए कह दी ऐसी बात, जानें क्या बोले कश्मीर के पूर्व सीएम?

Amarnath Yatra: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो रही है. जो 9 अगस्त को समाप्त होगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान भी सामने आया है.

Amarnath Yatra: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो रही है. जो 9 अगस्त को समाप्त होगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान भी सामने आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Farooq abdulla on Amarnath Yatra

फारूख अब्दुल्ला ने भोलेनाथ के भक्तों के लिए कही ऐसी बात Photograph: (Social Media)

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा और भोलेनाथ के भक्तों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. दरअसल, फारूक ने मंगलवार को श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि यहां भोलेनाथ आपका इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने स्थानीय लोगों से कहा कि हमें अपनी आर्थिकी के लिए पर्यटन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हमें इस रियासत को आगे लेकर चलना है तो हमें उन टिकाऊ कारोबारी क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा, जो हमें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में समर्थ हों.

Advertisment

पहलगाम आतंकी हमले का भी किया जिक्र

मंगलवार को पहलगाम में मीडिया सो बातचीत के दौरान पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तानी गोलाबारी से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को पहुंचे नुकसान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, बेशक कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है. यहां दुनियाभर के पर्यटक आना चाहते हैं, पर्यटन में यहां बड़ी संभावनाएं हैं, लेकिन इसके साथ एक मुसीबत यह भी है कि अगर एक गोली कहीं चल जाए तो लोग भागते हैं.

कारगिल युद्ध का भी किया जिक्र

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'मैंने करगिल में देखा, लोग भाग गए. हमारी सरकार थी. लोगों ने सामान गिरवी रखकर, बैंक लोन लेकर अपने होटलों को ठीक किया, टैक्सी वालों ने टैक्सी खरीदीं. हर एक ने अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में यहां पर्यटन ने जोर पकड़ा था. इसी के साथ इस साल उम्मीद थी कि यहां करोड़ों की तादाद में देशी-विदेशी सैलानी आएंगे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आतंकियों को इंसानियत और कश्मीरियत का सबसे बड़ा दुश्मन बताया. उन्होंने कहा कि, उन दरिंदों को यह सब नजर नहीं आया, जिन्होंने ने यह कत्ल किया, उन्हें यह नहीं दिखा कि इन मासूमों का क्या होगा? इनके पास अल्लाह के सिवा कुछ नहीं है, यह खूबसूरती (वादी) ही इन मासूम लोगों को मिली है और वह इसी से रोजी रोटी कमाते हैं.

भालेनाथ आपका इंतजार कर रहे हैं- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, पहलगाम हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. जो हुआ, हमें उसका अफसोस है. इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है, यह हमने नहीं किया. उन्होंने कहा कि, मैं पूरे वतन के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आप वापस आइए, हम आपका इंतजार कर रहे हैं. हम ही नहीं, यहां भोलेनाथ भी आपका इंतजार कर रहे हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, अमरनाथ यात्रा होने वाली है, ज्यादा से ज्यादा आइए, हर तरफ से आइए, जब आप यहां से होकर अपने घर जाएंगे तो बताएंगे कि आपने कितनी खूबसूरती देखी है और किस तरह लोग यहां आपका इंतजार कर रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने 32 देशों में भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर कहा कि, 'अल्लाह करे कि वह यह पैगाम भी ले जाएं कि, हम लोग अमन चाहते हैं. हम लड़ाई नहीं चाहते. अल्लाह के वास्ते बेगुनाहों को मारना बंद कर दो.

ये भी पढ़ें: Veer Savarkar Jayanti: पीएम मोदी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजिल, बताया मां भारती का सच्चा सपूत

ये भी पढ़ें: Latur Cloud Burst: महाराष्ट्र के लातूर में फटा बादल, भारी बारिश से इलाके में आई बाढ़

 

jammu-kashmir amarnath yatra farooq abdulla Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment