New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/31/amarnath-yatra-69.jpg)
Amarnath Yatra 2023( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Amarnath Yatra 2023( Photo Credit : Social Media)
Amarnath Yatra 2023: अमनाथ यात्रा का आज (गुरुवार) को समापन हो गया. 62 दिनों तक चली पवित्र यात्रा के समापन से पहले छड़ी मुबारक गुरुवार तड़के पवित्र गुफा में पहुंची. उसके बाद छड़ी मुबारक के दर्शन और पूजा के बाद अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई. पवित्र गुफा में भगवान शंकर की पूजा के साथ इस साल की तीर्थ यात्रा की मुख्य पूजा का अनुष्ठान भी संपन्न हो गया. बता दें कि इससे पहले बुधवार को छड़ी मुबारक शेषनाग से पंजतरणी के लिए रवानी हुई. 31 अगस्त को तड़के छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा मंदिर पहुंची. उसके बाद पूजा-अर्चना और दर्शन के बाद यात्रा सम्पन्न हो गई.
ये भी पढ़ें: Article 370: जल्द होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव! जानें सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या कहा
1 जुलाई को शुरू हुई थी अमरनाथ यात्रा
हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 1 जुलाई 2023 को हुआ था. 62 दिन तक चली इस यात्रा को खराब मौसम के चलते कई बार रोकना पड़ा. इस दौरान हजारों श्रद्धालु कई दिनों तक जम्मू-कश्मीर में स्थित कई कैंपों में फंसे रहे. मौसम ठीक होने के बाद अमरनाथ यात्रा को फिर से शुरू किया गया और 31 अगस्त को इस यात्रा का समापन हो गया.
#WATCH | Morning 'Aarti' performed at Shri Amarnath Cave Shrine in Jammu & Kashmir, earlier today.
The 62-day-long Amarnath Yatra, which began on July 1 will culminate today, August 31, 2023. pic.twitter.com/g39JIA0f9j
— ANI (@ANI) August 31, 2023
4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
बता दें कि साल भी हर साल की तरह लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा मंदिर पहुंचे. इस साल करीब 4 लाख 42 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. बता दें कि इस साल हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान कई तीर्थ यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद यात्रा के दोनों मार्गों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Phishing Attack: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर फिशिंग हमला, शीर्ष अदालत ने जारी किया अलर्ट
अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सदस्य और स्थानीय लोग रास्तों की सफाई करेंगे. बता दें कि बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. जिसमें एक रास्ता पहलगाम से है जिसकी चढ़ाई आसान है. करीब 47 किमी के इस रास्ते को तय करने में 2-3 तीन दिन का समय लगता है. वहीं दूसरा रास्ता बालटाल होते हुए है. ये नया ट्रैकिंग रूट है, जो 14 किमी का है. इसकी चढ़ाई एक दिन में की जा सकती है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau