Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग, अफगानिस्तान रहा केंद्र

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग, अफगानिस्तान रहा केंद्र

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK Earthquake

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकलकर भागे लोग, अफगानिस्तान रहा केंद्र

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से घरती कांप गई है, जिससे कई इलाकों में लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल कर भागे. जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान रहा है. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. इस तरह के भूकंप को घातक माना जाता है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Shukrayaan: जो कोई नहीं कर पाया वो करेगा भारत! मून-मार्स के बाद शुक्र पर इतिहास रचने की बारी, सुलझाएगा ये रहस्य

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था. 

5.8 थी भूकंप की तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 5.8 रही थी. इस भूकंप से हिमालय क्षेत्र के विभिन्न भागों में लगभग 04:19 बजे झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 165 किलोमीटर की गहराई पर था.

बता दें कि 13 अक्टूबर 2024 को भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही थी. भूकंप के निर्देशांक अक्षांश 32.95 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.83 डिग्री पूर्व में रहे. यह धरती की सतह से 15 किलोमीटर नीचे आया था.

जरूर पढ़ें: Big News: किसी को नहीं थी खबर! भारत ने परमाणु पनडुब्बी से दागी घातक मिसाइल, बढ़ती ताकत देख सदमे में दुनिया

2023 में भीषण अफ़गान भूकंप

2023 में भी अफगानिस्तान में भीषण भूकंप आया था. तब 6.3 तीव्रता के भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई थी. कम से कम 4,000 लोग मारे गए थे. साथ ही इस भूकंप से अफगानिस्तान में जबरदस्त तबाही मची थी. 

जरूर पढ़ें: Big Achievement: मोदी सरकार में और बढ़ी सेना की ताकत, उतारी रॉबोटिक डॉग्स आर्मी, दुश्मनों का निकालेगी दम!

jammu kashmir earthquake today Jammu Kashmir Earthquake jammu-kashmir
      
Advertisment