/newsnation/media/media_files/2026/01/30/amit-shah-assam-visit-2026-01-30-19-16-32.jpg)
असम में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल तेज हो गया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे. शुक्रवार (30 जनवरी) को उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास स्थित धेमाजी में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और राज्य में घुसपैठ के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया.
असम के 7 जिलों में 64 लाख घुसपैठियों का दावा
अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस के करीब 20 साल के शासनकाल के दौरान असम के कई इलाकों की जनसंख्या संरचना में बड़ा बदलाव हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य के सात जिलों- धुबरी, बारपेटा, दरांग, मोरीगांव, बोंगाईगांव, नागांव और गोलपाड़ा में घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. शाह के मुताबिक, इन जिलों में अब लगभग 64 लाख घुसपैठियों का दबदबा है.
VIDEO | Dhemaji, Assam: Addressing 10th Mising Youth Festival 2026, Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) says, “…Some friends in the Congress say that talking about Indian culture means showing someone as inferior; they do not understand that just as the Mising culture… pic.twitter.com/VzvTXwI57B
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2026
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर राज्य में घुसपैठ रोकनी है तो आगामी चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना होगा. शाह ने कहा कि यह काम सरकार का है और हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है.
सीमा सुरक्षा को लेकर बीजेपी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारें मिलकर असम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. उनके अनुसार, अब तक करीब 1.26 लाख एकड़ जमीन घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है. अपने भाषण में शाह ने असम के प्रमुख आदिवासी समुदाय ‘मिसिंग’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस समुदाय ने ऊपरी असम में अवैध घुसपैठ रोकने में अहम भूमिका निभाई है. उनकी मेहनती जीवनशैली और स्थानीय सतर्कता को उन्होंने “प्राकृतिक सुरक्षा कवच” बताया.
#WATCH | Dibrugarh, Assam | Union Home Minister Amit Shah says, "...In our Assam, tell me very seriously... is the problem of Assam the problem of Dibrugarh or not?... Should there be a infilteration in Assam? Should there be a Ghuspet in Assam?.. The Congress Party has made… pic.twitter.com/JChyofunl4
— ANI (@ANI) January 30, 2026
इस तरह घुसपैठ और जनसंख्या बदलाव का मुद्दा असम चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक विषय बनता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- क्या थरूर की नाराजगी हुई दूर? राहुल गांधी और खडगे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us