क्या थरूर की नाराजगी हुई दूर? राहुल गांधी और खडगे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी खींचतान की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसकी वजह बनी है वरिष्ठ नेता शशि थरूर की वह बंद कमरे में हुई मुलाकात, जो उन्होंने संसद परिसर में राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ की.

कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी खींचतान की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसकी वजह बनी है वरिष्ठ नेता शशि थरूर की वह बंद कमरे में हुई मुलाकात, जो उन्होंने संसद परिसर में राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ की.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Shashi Tharur

कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर अंदरूनी खींचतान की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसकी वजह बनी है वरिष्ठ नेता शशि थरूर की वह बंद कमरे में हुई मुलाकात, जो उन्होंने संसद परिसर में राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ की. हालांकि इस बैठक को लेकर ये दावा भी किया जा रहा है कि शशि थरूर की आलाकमान को लेकर चल रही नाराजगी खत्म हो गई है. बता दें कि बैठक राहुल गांधी के कार्यालय में हुई, दरवाजे बंद रहे और बाहर मीडिया लंबा इंतजार करता रहा. करीब आधे घंटे चली इस मीटिंग के बाद कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन चुप्पी ने सियासी अटकलों को और हवा दे दी. हालांकि बाद में शशि थरूर की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई. 

Advertisment

क्या बोले शशि थरूर

शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये मुलाकात काफी अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक रही. उन्होंने कि दोनों नेताओं के साथ बातचीत हुई. यही नहीं शशि थरूर ने ये भी साफ किया कि उन्हें  किसी भी तरह का उम्मीदवार बनने में दिलचस्पी नहीं है. थरूर ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम के वोटर्स के हितों का ध्यान रखना है. 

क्यों अहम मानी जा रही है यह मुलाकात

कांग्रेस इस समय संगठनात्मक चुनौतियों, चुनावी दबाव और नेतृत्व संतुलन के बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रही है. ऐसे में शशि थरूर जैसे अनुभवी और चर्चित नेता की शीर्ष नेतृत्व के साथ ‘पावर मीटिंग’ को सामान्य नहीं माना जा रहा. यह बातचीत ऐसे वक्त पर हुई है, जब बजट सत्र शुरू होने वाला है और केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज होती दिख रही हैं.

थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के बीच बढ़ी दूरी?

बीते कुछ महीनों में शशि थरूर लगातार सुर्खियों में रहे हैं. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ को लेकर, तो कभी पार्टी बैठकों से दूरी को लेकर. केरल कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में भी उनका रुख चर्चा में रहा है. हाल ही में केरल चुनाव रणनीति पर हुई अहम बैठक में उनकी गैरमौजूदगी और सोनिया गांधी के आवास पर बुलाई गई बैठक में शामिल न होना सवालों के घेरे में आया. आधिकारिक वजह यात्रा बताई गई, लेकिन पार्टी के भीतर नाराजगी की चर्चाएं भी सामने आईं.

खड़गे की मौजूदगी का क्या मतलब

इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी इसे और गंभीर बनाती है. वे सिर्फ पार्टी अध्यक्ष नहीं, बल्कि संगठनात्मक संतुलन के अहम स्तंभ माने जाते हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी संयुक्त मौजूदगी यह संकेत देती है कि कांग्रेस नेतृत्व मतभेदों को टालने के बजाय सीधे संवाद के जरिए सुलझाना चाहता है.

यह भी पढ़ें - क्या सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम? पार्टी में उठी मांग

INDIA
Advertisment