Vikramaditya Singh Marriage: वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे मंत्री विक्रमादित्य, इस दिन होगी शादी

Vikramaditya Singh Marriage: अमरीन कौर, सरदार ज्योतिंदर सिंह सेखो और सरदारनी उपेंद्र कौर की बेटी हैं. वह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में मनोविज्ञान (Psychology) की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

Vikramaditya Singh Marriage: अमरीन कौर, सरदार ज्योतिंदर सिंह सेखो और सरदारनी उपेंद्र कौर की बेटी हैं. वह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में मनोविज्ञान (Psychology) की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी 22 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में तय हुई है. इस बार उनकी जीवनसंगिनी बनेंगी चंडीगढ़ की रहने वाली अमरीन कौर. शादी का निमंत्रण कार्ड छपकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisment

शादी का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में होगा. कार्ड पर दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे विवाह की रस्में निभाई जाएंगी, जबकि दोपहर 1 बजे भोजन का कार्यक्रम होगा.

लंबे समय से हैं एक-दूसरे से परिचित

अमरीन कौर, सरदार ज्योतिंदर सिंह सेखो और सरदारनी उपेंद्र कौर की बेटी हैं. वह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में मनोविज्ञान (Psychology) की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. अमरीन ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि अमरीन और विक्रमादित्य लंबे समय से एक-दूसरे के परिचित हैं. यह अमरीन की पहली शादी होगी.

वहीं, विक्रमादित्य सिंह की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी राजस्थान के उदयपुर राजघराने की बेटी सुदर्शना सिंह से 8 मार्च 2019 को हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और नवंबर 2024 में दोनों का तलाक हो गया.

ये है राजनीतिक उनका बैकग्राउंड

17 अक्टूबर 1989 को जन्मे विक्रमादित्य सिंह वर्तमान में शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख युवा नेता हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मैदान में उतरकर कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई. उनकी मां प्रतिभा सिंह भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और मंडी से सांसद रह चुकी हैं.

पिता 6 बार रह चुके हैं मुख्यमंत्री

विक्रमादित्य सिंह का परिवार हिमाचल की राजनीति में बेहद प्रभावशाली माना जाता है. उनके पिता वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और आज भी उन्हें राज्य की राजनीति का ‘राजा’ कहा जाता है. यही कारण है कि विक्रमादित्य की शादी केवल एक निजी समारोह नहीं, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक आयोजन भी मानी जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस विवाह में कई राज्यों के बड़े नेता, दिग्गज हस्तियां और खास मेहमान शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: धर्मशाला के पास भीषण सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत, कई घायल

himachal news in hindi Vikramaditya Singh Himachal News state news state News in Hindi
Advertisment