Shimla Gas cylinder blast: दो मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट, आग में जलकर राख हुआ पूरा घर, मची चीख पुकार

Shimla Gas cylinder blast: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक 2 मंजिला मकान में अचानक सिलेंडर फट गया. ये ब्लास्ट इतना भयावह था कि पूरा घर आग ने चपेट में ले लिया.

Shimla Gas cylinder blast: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक 2 मंजिला मकान में अचानक सिलेंडर फट गया. ये ब्लास्ट इतना भयावह था कि पूरा घर आग ने चपेट में ले लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Shimla Gas cylinder blast

Shimla Gas cylinder blast Photograph: (social)

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 2 मंजिला मकान में सिलेंडर फट गया, जिसके चलते पूरा घर जलकर राख हो गया. पूरा मामला ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खोलीघाट पंचायत के वार्ड-तीन बनीबासा का है. बताया जा रहा है कि यहा शुक्रवार रात तीन बजे के करीब अचानक सिलिंडर फट गया और दो मंजिला मकान में आग लग गई.

Advertisment

मौके पर पहुंचे ग्रामीण

इस घटना के चलते मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए. इस बीच आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठे और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीण मकान को बचा नहीं सके. इस दुर्घटना में मकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर नष्ट हो चुका है. दूसरी ओर घर में रहने वाला परिवार भी बेघर हो गया.

कैसे हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार इस दो मंजिला मकान में एक 5 सदस्यीय परिवार रहता था. इनमें गोविंद सिंह उर्फ (रामलाल) के दो बच्चे और उसकी पत्नी और भाई रमन रहता था. पंचायत प्रतिनिधियों ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को आग के बारे में सूचित किया. उसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.

खोलीघाट के पंचायत प्रधान अनीता ने मीडिया को बताया कि सिलिंडर फटने से दो मंजिला मकान के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों के नुकसान का आंकलन करके मुआवजा दिया जाए, ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सके.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- 'जब दुनिया तलवार का जोर दिखा रही थी, तब सम्राट अशोक ने शांति चुनी, 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित

नुकसान का आंकलन करने पहुंचा पटवारी 

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ननखड़ी मदन कौशिक ने मीडिया को बताया कि आग जलने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पटवारी को नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर भेजा है. प्रशासन की तरफ से 10 हजार की राशि पांच कंबल और अन्य सामान फौरी राहत के तौर पर दे दिया गया है. फिलहाल, नुकसान का आंकलन करके जल्द सरकार को भी सूचित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सांवरिया सेठ मंदिर में चढ़ा बंपर चढ़ावा, छह राउंड में करनी पड़ी गिनती, सोना-चांदी भी अथाह

Himachal Pradesh himachal news in hindi Shimla Shimla News state news state News in Hindi
      
Advertisment