हिमाचल के नालागढ़ पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की NIA जांच, हो सकते हैं कई खुलासे!

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ पुलिस थाने में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि एनआईए और एफएसएल ने जांच शुरू की है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ पुलिस थाने में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि एनआईए और एफएसएल ने जांच शुरू की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
nia

एनआईए Photograph: (ANI)

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित नालागढ़ पुलिस थाने के परिसर में गुरुवार सुबह हुए विस्फोट के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब National Investigation Agency की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का आकलन किया.

Advertisment

पुलिस के अनुसार धमाका सुबह करीब 9:40 बजे पुलिस थाने के स्टोर रूम के पीछे हुआ. विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या चोट की सूचना नहीं है. हालांकि, धमाके से स्टोर रूम के शीशे टूट गए और पास की एक इमारत की खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा.

सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज? 

घटना की गंभीरता को देखते हुए Forensic Science Laboratory की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक सैंपल कलेक्ट किए. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के लिए कई पुलिस टीमें तैनात की गई हैं. पुलिस ने जांच में सहयोग के लिए पंजाब पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित किया है.

आखिर किसने कराया धमाका? 

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब सोशल मीडिया पर Babbar Khalsa International और Punjab Sovereignty Alliance के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें इस धमाके को आईईडी हमला बताते हुए जिम्मेदारी का दावा किया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस कथित ऑनलाइन पोस्ट की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

हाई अलर्ट पर हिमाचल पुलिस

घटना के बाद शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. दक्षिणी रेंज की डीआईजी Anjum Ara ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही निकाला जा सकेगा.

वहीं बद्दी पुलिस जिला के एसपी विनोद धिमान ने कहा कि जिस कथित प्रेस नोट का हवाला दिया जा रहा है, वह केवल सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसकी सच्चाई की जांच की जा रही है और हर संभावित एंगल से मामले की पड़ताल जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- "उसने गलत तरीके से छुआ और फिर लगातार किया परेशान..." हिमाचल प्रदेश से सामने आया प्रोफेसर का घिनौना सच

Himachal Pradesh
Advertisment