/newsnation/media/media_files/2026/01/02/dharamshala-government-college-viral-student-video-2026-01-02-17-53-05.jpg)
धर्मशाला सरकारी कॉलेज न्यूज Photograph: (X)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित Government Degree College Dharamshala की एक सेकेंड ईयर की छात्रा की मौत के बाद रैगिंग और यौन उत्पीड़न से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन छात्राओं और कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पिता ने की शिकायत
छात्रा के पिता ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 सितंबर को उनकी बेटी के साथ तीन छात्राओं हरशिता, आकृति और कोमोलिका ने कथित तौर पर बेरहमी से रैगिंग की और उसे चुप रहने की धमकी दी. शिकायत में कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार का नाम भी आरोपी के रूप में शामिल किया गया है.
मोबाइल वीडियो से हुआ खुलासा
परिवार के अनुसार छात्रा ने मौत से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने साथ हुए मानसिक और यौन उत्पीड़न का जिक्र किया. वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उसके साथ अनुचित तरीके से व्यवहार किया, उसे छुआ और कक्षा व कॉलेज परिसर में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
बिगड़ती सेहत और इलाज
पिता ने आरोप लगाया कि लगातार मानसिक तनाव और उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी की सेहत लगातार बिगड़ती चली गई. छात्रा का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया. अंततः 26 दिसंबर को इलाज के दौरान DMC Hospital Ludhiana में उसकी मौत हो गई.
शिकायत में देरी की वजह
परिवार का कहना है कि बेटी की मौत के बाद वे गहरे सदमे में थे, इसलिए तत्काल शिकायत दर्ज नहीं करा सके. बाद में मोबाइल वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. पिता ने यह भी कहा कि उन्होंने 20 दिसंबर को पुलिस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस की कार्रवाई हुई शुरू
पुलिस अधिकारी अशोक रत्तन ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम, 2009 के तहत केस दर्ज किया गया है. शुरू में जांच केवल रैगिंग के आरोपों तक सीमित थी, लेकिन प्रोफेसर के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. जांच में उन सभी अस्पतालों की भूमिका भी देखी जाएगी, जहां छात्रा का इलाज हुआ था.
कॉलेज प्रशासन का पक्ष क्या है
कॉलेज प्रशासन ने खुद को इस मामले से अलग करते हुए कहा कि छात्रा फर्स्ट ईयर में फेल हो गई थी, इसके बावजूद उसने सेकेंड ईयर में प्रवेश लिया. कॉलेज के प्राचार्य राकेश पठानिया ने दावा किया कि छात्रा ने पहले कभी कॉलेज प्रशासन के पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी.
Meet Pallavi
— ︎ ︎venom (@venom1s) January 2, 2026
> 19 year old girl student at Government Degree College, Dharamshala, Himachal Pradesh.
> On September 18, Harshita, Aakriti, and Komolika physically assaulted and intimidated her.
> A professor, Ashok Kumar, also harassed her.
> Because of constant bullying by… pic.twitter.com/t15wd2BNOz
ये भी पढ़ें- शर्ट उतारा...फूल नशा किया और फिर बीच सड़क लड़कों ने किया डांस, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us