/newsnation/media/media_files/2026/01/02/viral-video-manali-2026-01-02-16-27-54.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल Manali का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फबारी के बीच कुछ युवक अपने शरीर से कपड़े उतारकर बीच सड़क डांस करते नजर आ रहे हैं. मस्ती के नाम पर की गई इस हरकत को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पब्लिक प्लेस में इस तरह का व्यवहार कैसे किया जा सकता है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हुआ वीडियो शेयर
यह वीडियो एक एक्स यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. कई यूजर्स ने इसे पर्यटन स्थलों की गरिमा के खिलाफ बताया है.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि विदेशी पर्यटक भारत आने से क्यों कतराते हैं, इसका कारण ऐसे ही दृश्य हैं. यूजर ने सवाल उठाया कि ये लोग अपने घरों में ऐसी हरकतें क्यों नहीं करते और पब्लिक प्लेस पर दूसरों को शर्मिंदा क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के स्थानीय लोग ऐसे पर्यटकों का विरोध करते हैं.
ऐसे ही लोग गंदगी फैलाते हैं
वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ऐसे ही शैलानी पहाड़ी इलाकों में गंदगी फैलाते हैं और माहौल खराब करते हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने हैरानी जताई है कि आखिर लोग बर्फबारी और पर्यटन स्थलों की मर्यादा को भूलकर इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं.
पर्यटन स्थलों पर अनुशासन का सवाल
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर अनुशासन और जिम्मेदार पर्यटन को लेकर बहस छेड़ दी है. लोग प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि पर्यटन स्थलों की छवि खराब न हो और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें- गिग वर्कर्स को इंसान समझें, इस्तेमाल करके फेंक देने वाले डेटा पॉइंट्स नहीं: राघव चड्ढा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us