/newsnation/media/media_files/2025/01/29/BXo3BFMdogwrcmKE7YTp.jpg)
hamirpur leapard found Photograph: (social)
Leopard Enters Power Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक तेंदुए की गतिविधि देखी गई. बताया जा रहा है कि मामला जिले के धौलासिद्ध बिजली परियोजना के परिसर का है. यहां एक तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस दौरान मौके पर कई मजदूर मौजद थे, जिनमें से ही एक ने मंगलवार रात तेंदुए को देखा और जानवर का वीडियो बना लिया. साइट पर निर्माण कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को कहा है. रिपोर्ट के अनुसार ये मामला सुजानपुर-नादौन मार्ग का है, जहां ये अंडरकंस्ट्रक्शन साइट मौजूद है. इस साइट के चारों ओर घने जंगल हैं.
मजदूरों में फैली सनसनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परियोजना स्थल पर पूरे दिन वाहनों और मजदूरों की आवाजाही रहती है, जिससे जंगली जानवरों से उनका सामना होने की स्थिति पैदा हो सकती है. 70 मेगावाट बिजली परियोजना में करीब 900 कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुआ कोफट बांध से होते हुए कांगड़ा सीमा में दाखिल हुआ. हालांकि, इसपर वन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुजानपुर टीरा में तैनात विभाग के अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है, साथ ही एक पिंजरा भी लगाने के लिए बोला है.
बहराइच में दिखा था तेंदुए का आतंक
बता दें कि इसी तरह एक बार कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां तेंदुए का आतंक देखने को मिला था. हालांकि इसे तीन अक्टूबर को अयोध्यापुरवा गांव में आखिरकार पकड़ लिया गया था. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. यह तेंदुआ 20 दिनों से गांव में दहशत की वजह बना हुआ था. उसने दो बच्चों समेत चार लोगों पर हमला किया था. वन विभाग ने पिंजरा लगाया और आखिरकार तेंदुआ पकड़ लिया गया, जिससे गांववालों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि इस तेंदुआ ने एक घर में घुसकर मच्छरदानी में सो रही वृद्ध महिला पर भी हमला किया था. इस घटना के बाद गांववालों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने वन विभाग को तुरंत सूचित किया और पिंजरा लगाने का अल्टीमेटम दिया था.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede : प्रयागराज हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार लेने आ रही सबक, 2 साल बाद नासिक में होना है कुंभ