Himachal Cloudburst: हिमाचल में बादल फटने से तबाही, शिमला-कुल्लू में बह गए पुल, दहशत के साये में लोग

Himachal News: हिमाचल में इस साल का मानसून अब तक भारी नुकसान पहुंचा चुका है और आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Himachal News: हिमाचल में इस साल का मानसून अब तक भारी नुकसान पहुंचा चुका है और आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर कहर बनकर टूटा है. बुधवार को कुल्लू और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने हालात बिगाड़ दिए. पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और उफान पर आए नालों ने गांवों में भारी नुकसान पहुंचाया. शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के सीमावर्ती गानवी क्षेत्र में बादल फटने के बाद नानंटी और गावी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.

Advertisment

ये है पूरा मामला

गानवी खड के उफान पर आने से दो बड़े पुल बह गए. तेज धारा में कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि गांडवी पुलिस चौकी भी मलवे की चपेट में आ गई. प्रशासन के मुताबिक, एचआरटीसी की एक बस और एक एंबुलेंस रास्ते में फंस गईं, जिन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है.

राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. लगातार हो रही भारी बारिश से शिमला और कुल्लू में भू-स्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. इससे पहले भी श्रीखंड की पहाड़ियों में बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनसे रामपुर और कुल्लू दोनों प्रभावित हुए थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज बारिश के दौरान अचानक आसमान में गहरे बादल छा गए और कुछ ही मिनटों में पानी का सैलाब गांव की ओर उमड़ पड़ा. देखते ही देखते पुल, सड़कें और खेत बह गए. लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई.

प्रशासन ने की ये अपील

आपदा प्रबंधन दल और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है. फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन ने आसपास के इलाकों में रहने वालों को अलर्ट रहने और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है.

विशेषज्ञों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रही हैं. अचानक होने वाली तेज बारिश न सिर्फ बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि लोगों की आजीविका पर भी गहरा असर डालती है.

कई गांवों का संपर्क टूटा

फिलहाल, कुल्लू और शिमला के कई इलाकों में यातायात प्रभावित है. ग्रामीण सड़कों के कट जाने से कुछ गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. प्रशासन ने मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की है, लेकिन मौसम में सुधार के बाद ही बड़े पैमाने पर बहाली संभव होगी.

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Updates: हिमाचल के मौसम ने फिर से ली करवट, 3 अगस्त तक रहेंगे ये हालात, अलर्ट जारी

state News in Hindi state news himachal weather Himachal Weather News Himachal Weather Alert cloud burst himachal cloud burst Shimla News kullu news
Advertisment