Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना में मौके पर ही बस ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आनी के शकेलहड़ के पास यह घटना घटित हुई.
200 गहरी खाई में गिरी स्कूल बस
जब यह बस खाई में गिरी, उस समय बस में 20-25 यात्री सवार थे. निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. बस करसोग से आनी की तरफ आ रही थी, तभी यह हादसा घटित हुई. बस के खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक था. जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली वह मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें- बिहार के 'महाजाम' में फंसे तो बाहर निकलना मुश्किल, गलती से भी इस रास्ते से ना गुजरे
घटना में बस ड्राइवर की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसबल ने बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. वहीं, हादसे में मरे बस ड्राइवर का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.