बिहार के 'महाजाम' में फंसे तो बाहर निकलना मुश्किल, गलती से भी इस रास्ते से ना गुजरे

Bihar News: बिहार में आरा-छपरा-पटना से होकर गुजरना अब आसान नहीं रह गया है. लोगों को 10 किमी की दूरी तय करने में 24-24 घंटे का समय लग रहा है.

Bihar News: बिहार में आरा-छपरा-पटना से होकर गुजरना अब आसान नहीं रह गया है. लोगों को 10 किमी की दूरी तय करने में 24-24 घंटे का समय लग रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mahajam

बिहार के 'महाजाम' में फंसे तो बाहर निकलना मुश्किल

Bihar News: पिछले कुछ दिनों से बिहार के लोग जाम से परेशान हैं. राजधानी पटना से आरा तक का सफर तय करना सात समुंदर पार करने से कम नहीं है. लोगों को 10 किमी का सफर तय करने में 24 घंटे का समय लग रहा है. इस महाजाम की वजह से आम लोग से लेकर ट्रांसपोर्टेशन वाले भी परेशान हैं.

Advertisment

बिहार में 'महाजाम'

पिछले दो महीने की बात करें तो पटना से लेकर आरा-छपरा तक 70 किमी का जाम लगा है. इस समस्या से करीब 25 लाख लोग परेशान हैं और 20000 से ज्यादा ट्रक सामान से लदे हुए रोड पर खड़े हैं. इस महाजाम से पुलिस प्रशासन भी परेशान हो चुकी है या यूं कहें तो वह भी इस परेशानी से लोगों को निजात नहीं दिला पा रही है. 

यह भी पढ़ें- इंडिया एलायंस को लीड करेंगी ममता बनर्जी! लालू यादव ने कांग्रेस को छोड़ दिया TMC का साथ

10 किमी तय करने में लग रहे 24 घंटे

जानकारी के अनुसार, भोजपुर के कोल्हरामपुर और छपरा में सड़कों का निर्माण हो रहा है. जिसकी वजह से दोनों रास्ते बंद कर दिए गए हैं. बंद रास्तों की वजह से वाहनों की आवाजाही में बहुत समस्या आ रही है. इस रास्ते से होकर दिनभर बालू से लदे हुए ट्रक गुजरते हैं.

50 किमी तक गाड़ियों की लंबी जाम

वहीं, अन्य राज्यों से आने वाले लोग और पटना से आरा-छपरा या छपरा से पटना की तरफ जाने वाले लोगों का आवागमन लगा रहता है. सड़क के निर्माण कार्य की वजह से अब लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. 50 किमी तक की गाड़ियों से लगी लंबी लाइन खड़ी हो जाती है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

जानें किस वजह से लग रहा है जाम

महाजाम बिहटा मार्ग पर भी देखने को मिल रही है. बिहटा-कोईलवर मार्ग पर छोटे-बड़े सभी वाहनों की लंबी लाइनें लग रही है. लोगों को 1 किलोमीटर तय करने में 2-3 घंटे का समय लग जा रहा है. आमजन के साथ ही अन्य लोग भी परेशान दिख रहे हैं. पुलिस प्रशासन के पास भी बालू से लदे ट्रकों को किसी वैकल्पिक रास्ते भी नहीं है. वहीं, अब स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना से कोइलवर तक गाड़ियों को मोड़ने की जगह उसे अरवल से होकर गुजारना चाहिए ताकि जाम से निजात मिल सके.

Bihar News Latest Hindi news mahajam in bihar
      
Advertisment