Himachal News: कांगड़ा में पकड़ा गया 20 वर्षीय युवक, देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप

Kangra News: बम निरोधक दस्ते और सेना की संयुक्त कार्रवाई में मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया. डीएसपी यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Kangra News: बम निरोधक दस्ते और सेना की संयुक्त कार्रवाई में मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया. डीएसपी यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kangra Crime

representational image Photograph: (social)

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा क्षेत्र से एक 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जो देहरा का रहने वाला और कॉलेज छोड़ चुका छात्र है. पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया है, जो देश विरोधी गतिविधियों को आपराधिक करार देती है.

Advertisment

मोबाइल फोन से आपत्तिजनक सामग्री बरामद

पुलिस को इस युवक के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पिछले कुछ दिनों से उस पर नजर रखी जा रही थी. बुधवार सुबह देहरा पुलिस ने युवक के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन से आपत्तिजनक और संवेदनशील सामग्री मिली है, जो देश की सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक मानी जा रही है.

आतंकी संगठन से कनेक्शन की हो रही जांच

एसपी मयंक चौधरी ने मीडिया को बताया कि अभिषेक के फोन से डिलीट किया गया डेटा भी फोरेंसिक लैब भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसमें और क्या-क्या जानकारियां थीं. पुलिस को शक है कि युवक ने भारत की सैन्य जानकारी और रणनीतिक स्थानों की सूचनाएं पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ साझा की हैं. यह जानकारी कथित तौर पर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान एकत्र की गई थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी का किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध है.

इंदौरा में सड़क किनारे मिला मोर्टार, सेना ने किया निष्क्रिय

बता दें कि इससे पहले जिले के इंदौरा उपमंडल के सनौर क्षेत्र में सड़क किनारे एक मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया था. एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डीएसपी संजीव कुमार यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इलाके को घेर कर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और सेना को सूचित किया गया.

हर स्थिति से निपटने के लिए रहें सतर्क

बम निरोधक दस्ते और सेना की संयुक्त कार्रवाई में मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया. डीएसपी यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. उन्होंने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है.

यह भी पढ़ें: Himachal News: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सक्खू, तुर्की सेब आयात पर लगाएंगे रोक की मांग, सौंपेंगे पत्र

Himachal News himachal Shimla News state news Kangra state News in Hindi
      
Advertisment