Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम एकदम बदल गया. यहां शाम के वक्त हल्का हमपात देखने को मिला है. लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चम्बा के ऊंचे इलाकों में बर्फ के फाहे गिरे. राजधानी शिमला में सुबह से ही आसमान को बादलों ने घेर रखा था और शाम के समय हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. लेकिन, सैलानियों के लिए बर्फबारी देखने का सपना महज सपना ही रह गया.
इसके अलावा चंबा के दुर्गम क्षेत्र भरमौर में भी दोपहर बाद हल्का हिमपात शुरू हुआ. यही वजह रही कि अटल टनल का रास्ता प्रभावित हो गया. हालात इस कदर बिगड़ गए कुल्लू से अटल टनल रोहतांग के लिए वाहन नहीं भेजे गए. देशभर से मनाली पहुंचे टूरिस्ट को सोलंग नाला तक जाने की इजाजत दी गई. सोलंग नाला में पर्यटकों ने दिनभर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइकिंग और होर्स राइडिंग का आनंद उठाया.
आज रात में भी हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो आज रात को भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो हो सकती है. चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर कल भी बर्फबारी हो सकती है. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है. प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है. 13 जनवरी से अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा.
कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम की करवट के बाद आज मैदानी इलाकों में घने कोहरे से छुटकारा जरूर मिला है. मगर कल से ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिला में घने कोहरे का येलो अलर्ट दिया गया है. इन जिलों में अगले तीन दिन तक कोहरा छाएगा. इससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है. प्रदेश में बीते चार दिन से घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. खासकर बद्दी, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिला के कई क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ रहा था. मौसम की करवट के बाद इससे राहत मिलेगी.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video
ताबो में तापमान में भारी गिरावट दर्ज
प्रदेश में मौसम की करवट के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 4.2 डिग्री नीचे गिरा है. लाहौल स्पीति के ताबो का अधिकतम तापमान 24 घंटे के दौरान 11.4 डिग्री कम होने के बाद 1.2 डिग्री रह गया है. इसी तरह धर्मशाला का तापमान भी 24 घंटे में 9.4 डिग्री की कमी के बाद 12.6 डिग्री, भुंतर का तापमान भी 8.0 डिग्री की गिरावट के बाद 12.6 डिग्री, मंडी का तापमान 7.3 डिग्री की गिरावट के बाद 14.0 डिग्री सेल्सियस रह गया है.