/newsnation/media/media_files/2025/08/17/himachal-ka-mausam-2025-08-17-06-02-41.jpg)
demo image Photograph: (social)
Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश पिछले करीब दो महीनों से लगातार भारी बारिश की मार झेल रहा है. पहाड़ों पर भूस्खलन, नदियों का उफान और जगह-जगह बंद पड़ी सड़कें लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई थीं. लेकिन अब मौसम विभाग का ताजा अनुमान राहत देने वाला है. विभाग ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है. आने वाले दिनों में कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश इलाकों में सामान्य बारिश ही होगी. इससे लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला थमने की उम्मीद है और जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट सकता है.
अगले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार चंबा और कांगड़ा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17 अगस्त को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 18 अगस्त को कांगड़ा में येलो अलर्ट रहेगा. 19 अगस्त को कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि 20 अगस्त को मैदानी और कुछ मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में केवल कुछ स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं.
24 घंटे में नैना देवी में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में नैना देवी सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पालमपुर में 100 मिमी, संधोल में 80 मिमी, पंडोह में 70 मिमी, मंडी में 60 मिमी और कोठी में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. धर्मशाला, नालागढ़, जोगिंद्रनगर और कई अन्य स्थानों पर भी 20 से 30 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सड़कें और सेवाएं अब भी प्रभावित
भारी बरसात और भूस्खलन के कारण प्रदेश में अब भी 376 सड़कें बंद हैं, जिनमें दो नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है और 524 ट्रांसफार्मर फिलहाल बंद पड़े हैं. वहीं, 145 पेयजल योजनाएं अवरुद्ध हैं, जिससे कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत बनी हुई है.
राहत की उम्मीद
मौसम में सुधार से मरम्मत कार्यों की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. सड़कें खुलने और पेयजल योजनाएं बहाल होने से किसानों और बागवानों को भी राहत मिलेगी. अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी. पर्यटन गतिविधियां भी धीरे-धीरे सामान्य हो सकती हैं. बरसात की रफ्तार थमने से प्रदेशवासियों ने अब राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather News: हिमाचल में बारिश का तांडव, 20 जुलाई तक खराब रह सकता है मौसम, अलर्ट जारी