/newsnation/media/media_files/2025/09/16/himachal-pradesh-heavy-rainfall-2025-09-16-09-56-32.jpg)
Himachal Cloudburst: देश के कई राज्यों में अब भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है. खास तौर पर पहाड़ी राज्यों में बादलों से आ रही आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी बादलों से आई आफत ने जमकर तबाही मचाई है. प्रदेश के मंडी जिले में बीती शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. लगातार बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर आ गई, वहीं स्थानीय नदियों और नालों में भी जलस्तर काफी बढ़ गया. खासकर धर्मपुर क्षेत्र इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में बुरी तरह आ गया. बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में सड़कों पर नदी बहने लगी और धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह से जलमग्न हो गया.
डूबी बसें, बहे वाहन
बाढ़ के पानी ने न सिर्फ सड़कों को जलपथ बना दिया, बल्कि वहां खड़ी कई बसों और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. धर्मपुर बस अड्डे में खड़ी कई बसें पानी में बहकर काफी दूर तक चली गईं. जब पानी का स्तर थोड़ा कम हुआ, तब चारों ओर मलबे के ढेर और पलटी हुई बसों का दिल दहलाने वाला दृश्य सामने आया. गनीमत यह रही कि उस समय बस अड्डे पर कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था.वहीं भारी बारिश के चलते तीन लोगों को मारे जाने की जानकारी मिली है. जबकि 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
Himachal Pradesh: 3 dead, 2 rescued from Mandi's Nihri area after heavy rains
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/FNzx9kzo3L#HimachalPradesh#HeavyRainfall#Mandipic.twitter.com/nAGILYBq51
दुकानों और घरों को भी नुकसान
बारिश और बाढ़ के कारण धर्मपुर की बाजारें और रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गए। कई दुकानों में पानी और कीचड़ भर गया, जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ. स्थानीय लोग जैसे-तैसे अपने सामान को बचाने की कोशिश करते नजर आए. कुछ स्थानों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि दुकानों का सामान बहकर दूर तक चला गया.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंडी जिले में आज बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. विशेषज्ञों ने नागरिकों को सतर्क रहने और नदियों-नालों के पास न जाने की सलाह दी है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Last night, heavy rain lashed the Mandi district, causing major destruction in Dharampur town. Many vehicles were swept away.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/AlJUarMO0H
सोशल मीडिया पर दर्द और दुआ
इस आपदा के दृश्य सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से हालात साझा कर रहे हैं और एक-दूसरे को सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं. स्थानीय लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हालात जल्द सामान्य हों और कोई जनहानि न हो.
धर्मपुर में आई इस बाढ़ ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति हमारी तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह समय है सतर्कता और एकजुटता का. प्रशासन और आम जनता को मिलकर इस संकट से उबरने की कोशिश करनी होगी.
यह भी पढ़ें - Punjab Flood: बाढ़ के बाद पंजाब सरकार ने शुरू किया महाअभियान, राहत, सफाई और पुनर्निर्माण पर जोर, खुद CM मान कर रहे निगरानी