/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/13/shimla-landslide-28.jpg)
Shimla Landslide ( Photo Credit : ANI)
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते राज्य के अलग अलग इलाकों में भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही हैं. राज्य में शुक्रवार रात को शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके बाद से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई में भी भारी बारिश हुई. जिसमें सैकड़ें सड़कें ढह गई और कई पुल टूट गए. नदियों में बाढ़ आ गई और कई लोगों की मौत भी हुई. रविवार को राजधानी शिमला के दुधली में हुई भारी बारिश के बीच लैंड्सलाइड होने से तीन कारें मलबे में दब गईं. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. क्योंकि तीनों कारें वहां पार्क की गई थीं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर आतंकी हमला, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
रविवार सुबह हुआ भूस्खलन
लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाड़ी के मालिक और स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह में हुआ. इस भूस्खलन में सड़क के किनारे खड़ी तीन गाड़ियां दब गई. उसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से इन गाड़ियों को मलबे से बाहर निकाला गया. वहीं भूस्खलन के चलते कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ के लगातार बंद और खुलने का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और पहाड़ से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से शिमला और कालका मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. बताया जा रहा है कि ये मार्ग कब खुलेगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि मौसम लगातार खराब बना हुआ है और तेज बारिश हो रही है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Vehicles damaged, trees uprooted after a landslide in Dudhli area of Shimla; road clearing operation underway. pic.twitter.com/3s07nsXvyR
— ANI (@ANI) August 13, 2023
बस पर पेड़ गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर घायल
वहीं राजधानी शिमला में एक निजी बस के ऊपर पेड़ गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये बस मंडी से शिमला जा रही थी. आईएसबीटी पहुंचने के बाद सवारियां उतर गईं. उसके बाद बस टुटीकंडी को ओर जा रही थी. रास्ते में ड्राइवर ने बस रोककर टायर चैक किए उसी दौरान एक पेड़ बस के ऊपर गिर गया. जिसकी चपेट में ड्राइवर और कंडक्टर आ गए.
ये भी पढ़ें: उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गई गोली, हालत नाजुक
HIGHLIGHTS
- हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी
- बारिश के बाद कई इलाकों में भूस्खलन
- शिमला-कालका राजमार्ग पर लगा जाम
Source : News Nation Bureau