उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गई गोली, बैठक में मचा हड़कंप

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर गोली चालने के पीछे आरोपी दिग्विजय के बीच आपसी रंजिश बताई जा रही है. यह गोली उस समय मारी गई है जब उदयपुर के बीएन संस्थान परिसर में राजपूत करणी सेना की बैठक चल रही थी.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
karni sena

भंवर सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मार दी गई है. सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर नजदीक से गोली चलाई गई है. गंभीर हालात में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया है. प्रदेश अध्यक्ष पर गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय को लोगों ने पकड़कर पहले धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर गोली चालने के पीछे आरोपी दिग्विजय के बीच आपसी रंजिश बताई जा रही है. यह गोली उस समय मारी गई है जब उदयपुर के बीएन संस्थान परिसर में राजपूत करणी सेना की बैठक चल रही थी.

Advertisment

आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया

उदयपुर में रविवार को करणी सेना की बैठक आयोजित थी. इसी दौरान दिग्विजय नाम के युवक ने सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही भंवर सिंह जमीन पर गिर गए. वहीं पूरी बैठक में अफरा तफरी मच गई. गोली की आवाज सुनते ही लोग डर गए. वहीं, आरोपी भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. लोगों ने पहले तो आरोपी की जमकर पिटाई की उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. 

उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को सामने से मारी गई गोली, हालत नाजुक यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

rajasthan Rajput Karni Sena State president shot Rajput Karni Sena news Rajput Karni Sena Rajasthan News
      
Advertisment