/newsnation/media/media_files/2025/06/01/OVhdaRX7x5IJwxEMINYT.jpg)
representational image Photograph: (file photo)
Himachal Accident: कुल्लू और मंडी की सीमा पर स्थित बेहना–माहोली पुल के पास एक दुखद घटना में पति-पत्नी सतलुज नदी में कूद गए. घटना से एक दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बुधवार की सुबह, पत्नी सोनिया अचानक घर से गायब हो गई और सतलुज नदी की ओर भाग गई. उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह नदी में कूद गई. उसकी जान बचाने के प्रयास में पति दूनी चंद भी नदी में कूद गया. इस पूरी घटना का प्रत्यक्षदर्शी पति के रिश्तेदार धनी राम थे.
ऐसे हुआ हादसाझ
दंपती की पहचान दूनी चंद (34) पुत्र बलदेव सिंह, निवासी बतना-भाल्ले, तहसील करसोग, जिला मंडी और उसकी पत्नी सोनिया (27) के रूप में हुई है. दोनों आनी बाजार में किराए के मकान में रह रहे थे. दूनी चंद एक सैलून में काम करता था. घटना से एक रात पहले यानी मंगलवार को दूनी चंद अपने रिश्तेदारों धनी राम और मोहन लाल के साथ क्वार्टर में पार्टी कर रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी सोनिया के साथ कहासुनी हुई. रिश्तेदारों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया और सभी अपने-अपने कमरों में सो गए.
अगले दिन बुधवार की सुबह दूनी चंद उठे तो उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी सोनिया घर पर नहीं थी. उन्होंने तुरंत अपने चाचा के बेटे को इसकी सूचना दी और कार लेकर उसकी तलाश में बेहना की ओर चले गए. तलाश के दौरान सोनिया को बेहना–माहोली पुल के पास सतलुज नदी की ओर भागते देखा गया. उन्हें रोकने की कोशिश हुई, लेकिन सोनिया नदी में कूद गई. पति दूनी चंद भी उसे बचाने के प्रयास में नदी में कूद गए.
दोनों की तलाश में पुलिस
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर तुरंत पहुंची. पुलिस ने सोनिया का दुपट्टा और दूनी चंद का मोबाइल फोन बरामद किया. गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आनी के डीएसपी राजीव मेहता ने मीडिया को बताया कि दंपती के डूबने की घटना गंभीर है और उनकी तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने खोज अभियान तेज कर दिया है. फिलहाल, दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: MP Youth Congress Protest: Bhopal में SIR के विरोध में प्रदर्शन पर उतरा यूथ कांग्रेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us