/newsnation/media/media_files/2025/06/26/himachal-cloudburst-2025-06-26-15-08-47.jpg)
Himachal Cloudburst Photograph: (social)
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है. खासतौर पर कुल्लू जिले के बंजार, गड़सा, मणिकरण और सैंज क्षेत्रों में चार अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की पुष्टि हुई है. इस आपदा में अब तक कई लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 12 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं.
प्राकृतिक कहर के भयावह दृश्य
बादल फटने की इन घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तबाही के मंजर साफ देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में ब्यास नदी के तेज बहाव में पेड़ और मलबा बहते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एक अन्य वीडियो में पार्वती घाटी में खड़ी गाड़ियों के बीच से पानी का तेज बहाव गुजरता नजर आता है. पर्यटक और स्थानीय लोग डरे-सहमे पुल पार करते दिखाई दे रहे हैं.
#Cloudburst incidents are occurring today at three to four locations in Kullu district of #HimachalPradesh, in which 3 people are reportedly being swept away.
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 25, 2025
The floods triggered by the cloudbursts are also damaging agricultural land and sweeping away some vehicles.
The… pic.twitter.com/zcdoeYNTtl
कसोल में गाड़ियां बहीं
कसोल के ग्रहन नाला पार्किंग से सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज बहाव के कारण कई वाहन पानी में बह गए. लोगों में दहशत का माहौल है. वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा गया कि कुल्लू में फिर से बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. लोग 2023 की भयावह त्रासदी की पुनरावृत्ति से डरे हुए हैं और प्रार्थनाएं कर रहे हैं.
ख़ौफ़नाक मंजर!
— Ankit Rawal (@ankitrawal1182) June 26, 2025
हिमाचल के कुल्लू में बादल फटते से तबाही मच गई।
तेज़ सैलाब में गाड़ियां बह गईं, सड़कें दरिया बन गईं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है। राहत दल मौके पर जुटा है।#Kullu#Cloudburst#Himachal#Disasterpic.twitter.com/HSQ7oFLgvu
कांगड़ा में तीन शव बरामद
कांगड़ा के खनियारा में 5 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि की गई है. जबकि तीन शव बरामद किए गए थे. हालांकि, ताजा सूचना के मुताबिक धर्मशाला में चार शव निकाले गए हैं. जिला में तीन लोग लापता हुए हैं. एक व्यक्ति घायल हुआ है.
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शिमला से जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल के कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है. कुल्लू, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ऊना के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
सीएम ने की पर्यटकों से ये अपील
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल में तीन जगह बादल फटे, जबकि 9 जगह फ्लैश फ्लड आए हैं. जिन्होंने विद्युत परियोजनाओं की नुकसान पहुंचाया है. दो NH भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. 15 घरों को नुकसान हुआ है. पचास लोग इसमें फंस गए थे जिनमें से 31 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को नदी नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather News: हिमाचल में अंधड़ का कहर, मणिकर्ण में मां-बेटी की मौत, पैराग्लाइडर पायलट घायल
यह भी पढ़ें: Himachal News: कांगड़ा में पकड़ा गया 20 वर्षीय युवक, देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप