/newsnation/media/media_files/2025/08/06/flood-at-kailash-mansarovar-yatra-marg-2025-08-06-13-41-16.jpg)
हिमाचल में बादल फटने से आई बाढ़ Photograph: (X@ITBP_official)
Himachal Pradesh Cloudburst: पहाड़ों पर इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फट गया. जिससे धराती में सैलाब आ गया. जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश से भी बादल फटने की खबर आई है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बुधवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. जिससे तांगलिंग क्षेत्र में तबाही मच गई. इस प्राकृतिक आपदा के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने बचाव अभियान शुरू किया. जिसकी वजह से 413 तीर्थयात्रियों की जान बच गई.
बाढ़ में बहा किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग का एक हिस्सा
बताया जा रहा है कि अचानक से आई बाढ़ में किन्नर में कैलाश यात्रा मार्ग का एक हिस्सा बह गया है. इस बाढ़ ने तांगलिंग क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. यात्रा मार्ग के बह जाने से इलाके में सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए. इसके बाद आईटीबीपी की 17वीं बटालियन के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रस्सी बांधकर तीर्थयात्रियों को निकालना शुरू किया. आईटीबीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि 413 तीर्थयात्रियों को बचा लिया गया है. सभी तीर्थ यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
Responding to a requisition from DC Kinnaur, #ITBP has deployed a rescue team under AC/GD Sameer with mountaineering & RRC equipment after two makeshift bridges on the Kinner Kailash Yatra route were washed away due to incessant rains, leaving several yatris stranded.#Himveerspic.twitter.com/rjatUQeTEV
— ITBP (@ITBP_official) August 6, 2025