हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. यहां पर पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. इस दौरान पर्यटकों के लिए यहां पर घूमना अहम चुनौती हो गई है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पर बर्फीली सड़क पर गाड़ी चलाने के खतरे को दर्शाया गया है.
ट्रक घाटी में फिसला
मनाली में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक छोटा ट्रक सोलांग घाटी में बर्फ से भरी सड़क पर अनियंत्रित होकर फिसलता दिखाई दिया. यह घटना भारी बर्फबारी के बीच देखी गई. इसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी सहम गए. फुटेज में देखा गया कि बर्फबारी के कारण ट्रक बर्फीली सतह पर फिसलने लगता है. ड्राइवर ने तुरंत सजगता दिखाते हुए समय रहते चलती गाड़ी से छलांग लगाई. वह दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. ट्रक को रोकने के प्रयास में वह खुद सड़क पर फिसल गया. कुछ ही देर में गाड़ी नीचे घाटी में गिर गई.
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh: यमुना में विसर्जित की गई डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां, सिर्फ स्मृतियों में रह गए पूर्व प्रधानमंत्री
बचाव अभियान जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह मनाली में ताजा बर्फबारी की वजह से सोलंग और अटल सुरंग के बीच 1,000 से ज्यादा वाहन फंसे नजर आए. कुल्लू पुलिस ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया और करीब 5,000 पर्यटकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.
पुलिस यात्रियों को बर्फ से ढकी सड़कों पर वाहन चलाने में मदद करते दिख रहे हैं. कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा ''ताजा बर्फबारी के कारण लगभग 1,000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंसे हुए हैं. इन गाड़ियों में करीब 5 हजार पर्यटक सवार थे. वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. अभी बचाव अभियान जारी है.