Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में कांगू के पास सड़क धंसी, खाई में गिरी बस, कई घायल, 4 की हालत गंभीर

Himachal Road Accident: हिमाचल के मंडी जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है. यहां पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में जगह-जगह जमीन धंसने और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं. जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं.

Himachal Road Accident: हिमाचल के मंडी जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है. यहां पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में जगह-जगह जमीन धंसने और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं. जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
himachal accident

Himachal Accident( Photo Credit : Social Media)

Himachal Road Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार सुबह हुए एक बस हादसे में कई लोग घायल हो गए. जिनमें चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मंडी जिले में हुआ. जहां हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की एक बस हादसे का शिकार हो गई. ये बस मंडी जिले के सुंदरनगर से शिमला जा रही थी. बस में कई यात्री सवार थे. इसी दौरान कांगू के पास सड़क धंस गई. सड़क के धंसे ही बस उसमें गिर गई. गनीमत रही कि बस मलबे के पहाड़ पर रुक गई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि कई यात्री घायल हो गए. जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले महीने हुई भारी बारिश के बाद सैकड़ों सड़कें टूट गईं और दर्जनों पुल बह गए. राज्य की नदियों में आई बाढ़ से सैकड़ों घर और पेड़ बह गए. इस प्राकृतिक घटना में तमाम लोगों की जान चली गई. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मंडी में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी

बताया जा रहा है कि हिमाचल के मंडी जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है. यहां पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में जगह-जगह जमीन धंसने और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं. जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कांगू में जो बस हादसे का शिकार हुई वहां लगभग सड़क का 45 मीटर हिंसा धंस गया. जिस वजह से यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में कार के ऊपर गिरा भूस्खलन का मलबा, 5 तीर्थयात्रियों की मौत

30 फीट नीचे गिरी बस

बताया जा रहा है कि सड़क धंसने की वजह से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की यह बस करीब 30 फीट नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस बस में सवार 14 लोगों में से चार को गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोग और प्रशासन ने बस में फंसे यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया है. हादसे में घायल हुए लोगों को सुंदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

HIGHLIGHTS

  • हिमाचल के मंडी में भारी बारिश से धंसी सड़क
  • सड़क धंसने से खाई में गिरी बस
  • कई लोग घायल, चार की हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

Road Accident bus accident Himachal News Himachal Accident Accident in Himachal Bus falls into ditch
      
Advertisment