Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Weather Update: राजस्थान में अगले सप्ताह से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद राजस्थान में बारिश के आसार हैं. वहीं मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मानसूनी बारिश पर ब्रेक लग गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Heavy Rain

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Weather Update: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई. जिसके चलते उमस-भरी गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि के ज्यादात हिस्सों में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगी. हालांकि, दिल्ली में मौसम आमतौर पर साफ रहने वाला है. मौमस विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी शनिवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि दिल्ली में रविवार और सोमवार को झमाझम बारिश होने की संभावना है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chandramukhi 2: कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 का पहला सॉन्ग आउट, क्लासिकल डांस से जीता सभी का दिल 

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उधर उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने राजधानी देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि हाल के दिनों में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हुई बारिश के चलते सैकड़ों सड़कें टूट गई और तमाम पुलों को भी नुकसान हुआ है.

राजस्थान में अगले सप्ताह फिर शुरू होगा बारिश का दौर

उधर राजस्थान में अगले सप्ताह से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद राजस्थान में बारिश के आसार हैं. वहीं मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मानसूनी बारिश पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 14 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग का मानना है कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में इस शानदार ऑलराउंडर के लिए टीमें खर्च करेंगी 20 करोड़!

बिहार में भी भारी बारिश का अलर्ट

इसके अलावा बिहार में भी कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 9 जिलों में आज यानी शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. उधर झारखंड में भी अगले 4 दिनों के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा, सागर में रविदास मंदिर की रखेंगे आधारशिला, ये है पूरा कार्यक्रम

इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु हल्की बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में उमस भरी गर्मी का दौर जारी
  • उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
  • इन राज्यों में भी हो सकती है हल्की बारिश

Source : News Nation Bureau

IMD Weather Update imd Weather Update Weather Forecast Monsoon UPdates
      
Advertisment