हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, मलाणा में अचानक आई बाढ़, कई गाड़ियां बही, 400 से ज्यादा सड़कें बंद

Himachl Pradesh Flood: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बुरे हालात हिमाचल प्रदेश के हैं. जहां भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. जिससे राज्य में 400 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं.

Himachl Pradesh Flood: देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बुरे हालात हिमाचल प्रदेश के हैं. जहां भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. जिससे राज्य में 400 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
himachal flood 3 august

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर Photograph: (Social Media/File)

Himachl Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य में शुक्रवार शाम से भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और उससे 400 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. मंडी जिले में कुल्लू-मनाली जाने वाला राजमार्ग भी बंद हो गया है. इस इलाके में 174 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, चंबा में 100 से ज़्यादा सड़कें बंद हैं. ब्यास और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई है जिसके चलते हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीरा के पास नदी पर बने एक पुल के एक हिस्से में दरारें आ गईं.

Advertisment

मलाणा में अचानक आई बाढ़

इस बीच अचानक आई बाढ़ के चलते मलाणा-II जलविद्युत परियोजना के एक कॉफरडैम में आंशिक दरार आने की खबर सामने आई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसमें एक डंपर ट्रक, एक रॉक ब्रेकर और एक कार को मलाणा नदी में बहते हुए देखा जा सकता है. राज्य में सबसे ज़्यादा बारिश ऊना में दर्ज की गई, जो पंजाब की सीमा से सटे निचले पहाड़ी जिले में स्थित है. यहां 260.8 मिमी बारिश हुई है. जिसके चलते सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है.

ऊना में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

वहीं ऊना में अगले आदेश तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

हिमाचल में मानसून का कहर

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में 20 जून को मानसून आने के बाद से 2 अगस्त तक 1692 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 101 लोगों की मौत हो चुकी है और 36 लोग अभी भी लापता हैं. इसके साथ ही राज्य में 1,600 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में 51 बार अचानक बाढ़, 28 बार बादल फटने और 45 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को मंडी के कुछ आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें: 'पश्चिम बंगाल में एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मतदाता', शुवेंदु अधिकारी ने की बिहार की तरह SIR की मांग

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले तीन दिनों से मुठभेड़ जारी, अब तक मारे गए तीन आतंकी

Himachal Pradesh news in hindi Himachal Rain News Himachal Rain Fury Himachal Rain himachal Flood Himachal floods
      
Advertisment