भयानक मौत! युवती के हाथ में फटा मोबाइल फोन, 7 दिनों से चल रहा था इलाज

Mobile Phone Blast: हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत, मोबाइल धमाके में एक युवती घायल हो गई थी, सात दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mobile blast in himachal

mobile blast (social media)

Mobile Phone Blast:आजकल मोबाइल ब्लास्ट की खबरे अक्सर सामने आ रही हैं. ताजा घटन हिमाचल प्रदेश का है, जहां पर एक युवती के हाथ में मोबाइल फोन फटने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई. 20 वर्ष की युवति का हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. यहां पर रविवार को उसने दम तोड़ दिया. उसका बीते सात दिनों से इलाज चल रहा था. यह सूबे में मोबाइल धमाके से मौत का पहला मामला है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा के डलहौजी का यह केस है. यह घटना दस दिसंबर को सामने आई थी. डलहौजी के सलूणी के बिचूणी गांव में 20 साल की युवती किरण ने मोबाइल चार्जिंग पर लगे हुए इसका नेट खोला. इसके बाद मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. इस दौरान अचानक मोबाइल बम की तरह फट गया. युवती के कान के करीब चोट लगी. धमाके की आवाज सुनकर जब मां दूसरी मंजिल पर पहुंची तो देखा बेटी अचेत अवस्था में पड़ी मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने किसी तरह से बेटी को सलूणी में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में पहुंचाया. यहां से किरण को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिर उसे कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था. 

सात दिनों से युवती का इलाज चल रहा था  

टांडा में युवती का सात दिनों से इलाज जारी था. रविवार को युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस युव​ती का बयान नहीं ले पाई. ऐसे में यह पता नहीं चल सका कि कैसे मोबाइल फटा. हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मोबाइल पर बात के दौरान यह फट गया. ऐसे में पूरे मामले का खुलासा नहीं हो सका है. रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. इसके बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार किया. 

Newsnationlatestnews newsnation mobile blast Blast in mobile phone
      
Advertisment