Shimla: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. खासतौर पर कुल्लू और रामपुर क्षेत्रों में हालात बेहद गंभीर हैं. शनिवार शाम को अचानक आई तेज बारिश और बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी. मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों में घुस गया.
कुल्लू और रामपुर में कहर
कुल्लू जिले के निर्मंड क्षेत्र के पास जगत खाना इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई. यहां सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं. तेज बहाव के साथ आया पानी और मलबा सबकुछ अपने साथ बहा ले गया. गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
रेस्क्यू में जुटी SDRF
राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है. राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने का कार्य भी किया जा रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों—चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और बिलासपुर—के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
सड़कों को भी भारी नुकसान
भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर दरारें आ गई हैं और कुछ स्थानों पर सड़कें पूरी तरह धंस गई हैं. इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है.
अलर्ट मोड में प्रशासन
राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal Heavy Rain: कुल्लू में बादल फटने जैसा मंजर, फ्लैश फ्लड से बह गईं 25 गाड़ियां, जारी हुआ येलो अलर्ट
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी, ऊना में गर्मी का प्रकोप बढ़ा तो कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी