Himachal Heavy Rain: कुल्लू में बादल फटने जैसा मंजर, फ्लैश फ्लड से बह गईं 25 गाड़ियां, जारी हुआ येलो अलर्ट

Himachal Heavy Rain: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के लिए 27 और 28 मई को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं, गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
kullu cloudburst

kullu heavurain Photograph: (social)

Kullu Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार शाम अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. नीरमंड क्षेत्र के जगत खाना के पास भारी बारिश के चलते शरशाया नाले में आई बाढ़ से सड़क किनारे खड़े लगभग 20 से 25 वाहन बह गए. बाढ़ के साथ आए पानी और मलबे ने इन वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisment

भारी बारिश ने मचाया तांडव

नीरमंड के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मन्मोहन सिंह ने मीडिया को बताया कि शरशाया नाला आमतौर पर सूखा रहता है, लेकिन अचानक भारी बारिश के कारण इसमें तेज बहाव आ गया, जिससे यह घटना हुई. बाढ़ के कारण न केवल सड़कें अवरुद्ध हुईं, बल्कि वाहनों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा.

इस प्राकृतिक आपदा का असर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (हिंदुस्तान-तिब्बत रोड) पर भी देखने को मिला. रामपुर और किन्नौर के बीच झाकड़ी के पास पहाड़ों से गिरे मलबे की वजह से हाईवे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. इससे दोनों जिलों के बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

बादल फटने जैसा मंजर

सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बहते हुए वाहन साफ नजर आ रहे हैं. लोगों का दावा है कि यह घटना बादल फटने से हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसे केवल भारी वर्षा का परिणाम बताया है. बाढ़ के चलते सतलुज नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है, जिससे निचले क्षेत्रों में और सतर्कता बरती जा रही है.

कैसा है तापमान

  1. कांगड़ा 35.7
  2. सुंदरनगर 35.4
  3. नाहन 34.4
  4. मंडी 34.4
  5. चंबा 30.0
  6. मनाली 28.2
  7. शिमला 25.6
  8. भुंतर 36.0
  9. बिलासपुर 35.8
  10. धर्मशाला 31.0
  11. ऊना 39.2
  12. नेरी 38.1
  13. हमीरपुर 37.3
  14. सोलन 30.0

12 जिलों में येलो अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के लिए 27 और 28 मई को ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं, गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही 25 और 26 मई को शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में भी विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

 

IMD Himachal yellow alert heavy rain in himachal kullu news kullu cloudburst Kullu Himachal Heavy rain Himachal News state News in Hindi
      
Advertisment