Haryana News: यमुनानगर में दिनदहाड़े मौत का तांडव, ताबड़तोड़ बरसाईं 3 युवकों पर गोलियां, दो ने मौके पर तोड़ा दम

Haryana News: यमुनानगर में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. यहां जिम से लौट रहे 3 युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस दौरान दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Haryana News: यमुनानगर में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है. यहां जिम से लौट रहे 3 युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस दौरान दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
yamunanagar firing case

yamunanagar firing case Photograph: (social)

Haryana News: हरियाणा का यमुनानगर उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने लगा जब यहां 3 युवकों पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. इस हमले में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. वारदात गुरुवार सुबह 8.15 बजे की है, जिसे यमुनानगर के लखा सिंह खेड़ी में अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक जिम करके लौट रहे थे कि तभी उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.  

Advertisment

जानकारी के मुताबिक तीन युवक जिम से निपटकर गाड़ी में बैठकर घर लौट रहे थे. तभी बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस हमले में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा हालत में अस्पताल में  भर्ती है. इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

हो सकती है आपसी रंजिश 

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस सनसनीखेज वारदात के बारे में पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. घटनास्थल पर पुलिस टीम मौजूद है, जो मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. बहुत जल्द सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस टीम ने बताया कि अभी तक इस वारदात के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल, मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Haryana: दोस्ती कर खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर 10वीं की छात्रा से हुई 80 लाख की ठगी

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में करीब 4 से 5 बदमाश शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ये तीन युवक जिम करके कार से घर लौट रहे थे कि तभी उनके ऊपर गोलियों की बरसात होने लगी. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. दो लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक युवक की जान बच गई है, हालांकि उसकी भी हालत गंभीर है. इस घटना के बाद तीनों युवकों के घर पर मातम पसरा है. फिलहाल, सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान हो सकेगी.

यह भी पढ़ें- UP पुलिस ने किया कमाल! 49 साल बाद बेटी को घरवालों तक पहुंचाया

Haryana News Haryana News In Hindi Haryana Latest News Haryana latest News in Hindi haryana crime news yamunanagar Yamunanagar news state news state News in Hindi
      
Advertisment