अवैध संबंध के लिए पत्नी ने भूला दी 7 साल की शादी, पति को जिंदा जलाकर किया ऐसा हाल

Haryana Crime: हरियाणा में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां अवैध संबंध के चक्कर में पत्नी ने सात साल की शादी को भूलकर पति की हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
haryana news

अवैध संबंध के लिए पत्नी ने भूला दी 7 साल की शादी(AI)

Haryana Crime: अवैध संबंध के चक्कर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. ना सिर्फ तैयब की बेरहमी से हत्या की गई बल्कि उसके शव को आग से जलाने की भी कोशिश की गई, लेकिन जब आरोपी इसमें कामयाब नहीं हुई तो उन्होंने आधे जले शव को पत्थर के पीछे छिपा दिया. 

Advertisment

अवैध संबंध में ली पति की जान

वहीं, मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस लगातार तैयब की तलाशी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक लावारिस शव की जानकारी मिली. शव को बरामद कर इसका पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि यह तैयब की लाश है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, तैयब की पत्नी पिछले 6 साल से अपने मायके में रह रही थी. दोनों के दो बच्चे भी थे, पर पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती थी और इस वजह से तैयब की पत्नी अनीशा अपने मायके में रहती थी.

यह भी पढ़ें- 7 साल में सौरभ शर्मा ने बना ली करोड़ों की संपत्ति, जानिए क्या है लावारिस कार का सच

7 साल से चल रहा था अवैध संबंध

अनीशा के पिता बकरी चराने के लिए जाते थे. वहीं, पर उनकी दोस्ती रवि से हो गई. रवि उनके घर आने-जाने लगा. इस दौरान अनीशा और रवि में भी दोस्ती हो गई. अनीशा और रवि की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध शुरू हो गया. अनीशा का पति तैयब दोनों के रिश्तों के बीच में आ रहा था. इस वजह से एक दिन अनीशा और रवि ने मिलकर तैयब की हत्या की प्लानिंग बनाई. 

अनीशा और रवि की पुलिस कर रही है तलाश

16 दिसंबर को अनीशा ने तैयब को फोन करके घर बुलाया और कहा कि आकर एक बच्चे को ले जाए. जब तैयब बच्चे को लाने के लिए गया तो कुछ लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाने के लिए बैठा लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अलीशा और रवि फरार हैं. अनीशा और रवि के बीच पिछले सात सालों से अवैध संबंध चल रहा था. दोनों ने अपने अवैध संबंध के चक्कर में तैयब की हत्या की साजिश रची.

 

Haryana News latest hindi Crime news
      
Advertisment