/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/23/elevated-corridor-70.jpg)
गुरुग्राम: एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, दो लोग चोटिल( Photo Credit : News Nation)
हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गुरुग्राम में सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुई है. हालांकि दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गहया है. घटना की सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस के अलावा एनडीआरएफ और एनएचएआई की टीमें पहुंच चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: FATF के दबाव में आया पाकिस्तान, पहली बार माना उसी के घर में है दाऊद
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल का हिस्सा जमीन पर गिरने से लोगों में दहशत है. फिलहाल इलाके में आवाजाही पूरी तरह से बंद, क्योंकि कहा जा रहा है कि स्लैब के साथ वाला हिस्सा गिर सकता है, इसीलिए खतरा बना हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि तेज आवाज के साथ स्लैब नीचे गिर गया. हालांकि, उस समय बहुत अधिक लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, जो राहत की बात थी.
यह भी पढ़ें: चीन-पाक संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के जिक्र को भारत ने किया खारिज
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सोहना रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर का स्लैब गिर गया. दो लोगों को चोटें आई हैं और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टीम, एसडीएम और नागरिक सुरक्षा टीम मौके पर मौजूद हैं.
Slab of elevated corridor in Sohna Road, Gurugram collapsed. There have been two injuries and both are admitted to hospital. National Highways Authority of India (NHAI) team, SDM and civil defence team are at the site: Dushyant Chautala, Deputy Chief Minister of Haryana https://t.co/PL4j5cmaDlpic.twitter.com/psGQttswbv
— ANI (@ANI) August 22, 2020
Source : News Nation Bureau