Ram Rahim Got Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार ने उसे पैरोल दे दी है. जी हां राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है. इस बार उसे 40 दिन की पैरोल दी गई है. इसके चलते 5 अगस्त की सुबह लगभग 6:30 बजे, राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से अपने काफिले के साथ रवाना होकर सिरसा स्थित डेरा की ओर निकल गया.
इसी साल तीसरी बार जेल से बाहर आया राम रहीम
गुरमीत राम रहीम को जेल से बाहर आना अब कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी उसे अप्रैल 2025 में 21 दिन की फरलो दी गई थी. यह फरलो राम रहीम को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस मनाने के लिए दी गई थी. यही नहीं इससे पहले भी इसी वर्ष राम रहीम 30 दिन की एक और पैरोल ले चुका है. ये पैरोल उसे फरवरी के महीने में दी गई थी. 2025 में दिल्ली चुनावों से पहले राम रहीम को 30 दिन की पैरोल दी गई थी. यानी सिर्फ 2025 में ही राम रहीम तीसरी बार जेल से बाहर आया है. इन तीनों पैरोल और फरलो को मिला लें तो अब तक कुल 91 दिन वह जेल से बाहर बिताएगा.
कौन-सा अपराध कर चुका है राम रहीम?
गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया गया है. अगस्त 2017 में CBI की विशेष कोर्ट, पंचकूला ने उसे इस मामले में दो बार 10 साल की सजा सुनाई थी, जो कुल मिलाकर 20 साल बनती है. इसके अलावा कोर्ट ने उस पर 30 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था.
ये मामला वर्ष 1999 का है, लेकिन पीड़िताओं के बयान 2005 में दर्ज किए गए. CBI ने जांच पूरी कर 2017 में सजा दिलवाई. यह केस पूरे देश में काफी चर्चित रहा और फैसले के दिन भारी हिंसा भी भड़की थी.
उठने लगे सवाल
राम रहीम को बार-बार पैरोल मिलने को लेकर राजनीतिक विश्लेषक सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह कदम कुछ राजनीतिक फायदे उठाने के लिए लिया जा रहा है, खासकर चुनावी समय के आसपास. डेरा सच्चा सौदा का राजनीतिक प्रभाव हरियाणा और पंजाब में महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरमीत राम रहीम, जो एक गंभीर अपराध में दोषी ठहराया गया है, बार-बार जेल से बाहर आ रहा है.
यह सिर्फ कानूनी या मानवीय पहलू नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीतियों से भी जुड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. अभी तो 2025 का अगस्त महीना ही हुआ है. अभी इस वर्ष के 5 महीने बाकी हैं. जबकि 91 दिन यानी 8 महीनों में से 3 महीने राम रहीम बाहर रह चुका है. ऐसे में आने वाले 5 महीनों में भी उसे पैरोल मिलती है तो लगभग साल के चार से ज्यादा महीने वह जेल से बाहर ही बीता लेगा.
यह भी पढ़ें - Migrant Exodus: बांग्ला बोलने वालों की पहचान पर सियासत, गुरुग्राम की बंगाली कॉलोनी में पसरा डर और सन्नाटा