/newsnation/media/media_files/y8opqiLirXd6vk34KguB.jpg)
Haryana Assembly Election
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल में तेजी आ गई है. इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव की निर्धारित तारीखों को लेकर चुनाव आयोग से पुनर्विचार की मांग की है. हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तारीखों में बदलाव का अनुरोध किया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे डर का प्रतीक बताया है.
यह भी पढ़ें : बिहार में BJP ने बढ़ाई विपक्ष की टेंशन! शिवराज सिंह चौहान के ऐलान से हलचल तेज
मतदान की तारीख में बदलाव
आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने अपने पत्र में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. उनका तर्क है कि 1 तारीख को मतदान का दिन निर्धारित किया गया है, लेकिन उस समय कई छुट्टियों के कारण लोगों का वोटिंग प्रतिशत कम हो सकता है. बड़ौली का मानना है कि अगर मतदान कुछ दिन बाद करवाया जाता है, तो लोगों की भागीदारी बढ़ सकती है और अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैंने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि अगर चुनाव 4-5 दिन बाद हो, तो वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर विचार करेगा.''
हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही… pic.twitter.com/f5D83iOehp
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 24, 2024
कांग्रेस का प्रहार, 'चुनाव से घबराई बीजेपी'
वहीं बीजेपी की इस मांग पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीखा हमला किया है. हुड्डा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दिखाता है कि बीजेपी किस हद तक चुनाव से घबराई हुई है. अपनी हार को सामने देख कर बीजेपी बचकाने तर्क दे रही है.''
इसके अलावा आपको बता दें कि हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही ऐसी कोई उपलब्धि, जिसे जनता के सामने प्रस्तुत कर सके. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास 90 विधानसभा सीटों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार भी नहीं हैं, इसीलिए वे छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं. हुड्डा ने जोर देकर कहा कि हरियाणा के मतदाता जागरूक हैं और वे छुट्टियों के बावजूद भारी संख्या में मतदान करेंगे, ताकि बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जा सके.