बिहार में BJP ने बढ़ाई विपक्ष की टेंशन! शिवराज सिंह चौहान के ऐलान से हलचल तेज

बिहार दौरे पर आए शिवराज सिंह चौहान ने 13 लाख गरीबों के लिए आवास और महिलाओं को लखपति बनाने का वादा किया. सम्राट चौधरी ने भाजपा की सभी वर्गों के प्रति चिंता पर जोर दिया.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan

Bihar Political News Today: बिहार की राजनीति में शुक्रवार का दिन भाजपा के लिए अहम साबित हुआ, जब शिवराज सिंह चौहान ने पटना में एक बड़ा एलान किया. यह घोषणा आगामी विधानसभा चुनाव में NDA को भारी बढ़त दिला सकती है. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जहां वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के मुद्दे पर मुस्लिम नेताओं से चर्चा कर रहे थे, वहीं भाजपा ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में बलिदानी रामफल मंडल के बलिदान दिवस पर एक बड़ा आयोजन किया.

Advertisment

13 लाख प्रधानमंत्री आवास की घोषणा

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उन्होंने बिहार में 13 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह परियोजना अगले चार वर्षों में पूरी होगी. इस घोषणा से राज्य के गरीब तबके के लोगों में उत्साह देखने को मिला है. चौहान ने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें लखपति दीदी बनाने का वादा शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर और नीट जैसी परीक्षाओं में अति पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देकर बड़ा कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें : शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र में हलचल तेज, कहा- 'CM पद की दौड़ में नहीं NCP'

रामफल मंडल को बलिदानी का दर्जा

वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रामफल मंडल को बलिदानी का दर्जा देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा पिछड़े वर्गों को सम्मान देती आई है और आगे भी देती रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय सम्मान के साथ रामफल मंडल के योगदान को मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी रामफल मंडल को बलिदानी का दर्जा मिलने की पुष्टि की और कहा कि इसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को साथ लाने का प्रयास किया है और पिछड़ों को सर्वाधिक सम्मान दिया है.

भाजपा के लिए संजीवनी साबित हो सकती है यह घोषणा

बता दें कि इस आयोजन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस ने कई बलिदानियों को सम्मान नहीं दिया, जिनमें रामफल मंडल का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामफल मंडल को गुमनामी से बाहर निकालकर उनके योगदान को देश के सामने रखा है.

इसके अलावा आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, केदार गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे. भाजपा ने इस आयोजन के माध्यम से राज्य में अपने ओबीसी वोटबैंक को और मजबूत करने का प्रयास किया है. इस घोषणा से भाजपा और जेडीयू को आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण बढ़त मिलने की उम्मीद है.

Political News hindi political news in hindi Bihar Political Latest Update CM Shivraj singh chauhan Bihar political news BJP Bihar Political Political News bihar hindi news NDA Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan Bihar Political Bihar News Bihar Political News In Hindi Bihar News
      
Advertisment