Nuh Violence: बुलडोजर से गिराई ​होटल की इमारत, यहीं से हुई थी पत्थरबाजी

Nuh Violence: होटल के संचालकों को सरकार की ओर से नोटिस दी गई थी, मगर  उन्होंने इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
nuh violence

nuh violence( Photo Credit : social media)

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से सरकार की कार्रवाई जारी है. आज यानि रविवार को अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. नूंह के सहारा फैमिली होटल को ध्वस्त कर दिया गया. यह वहीं होटल है जहां से पत्थरबाजी हुई थी. होटल के संचालकों पर हिंसा के आरोप लगे हैं. प्रशासन के अनुसार, सहारा होटल का अवैध तरीके से निर्माण किया गया था. हिंसा के वक्त बदमाशों ने यहीं से पत्थर बरसाए थे. जिले के योजनाकार विनेश कुमार का कहना है कि होटल की इमारत पूरी तरह से अवैध थी. होटल के संचालकों को सरकार की ओर से नोटिस दी गई थी, मगर  उन्होंने इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया. ऐसे में आज बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. इस होटल में रेस्तरां भी मौजूद था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: मुंबई की लोकल ट्रेनों में बम धमाके की धमकी, मचा हड़कंप, जांच जारी

गौरतलब है कि नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक लगाई गई है. यहां पर हिंसा के मामले में अब तक सौ से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके तहत 202 आरोपियों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला का कहना है कि कई आरोपियों को रिमांड में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है. इसके साथ सोशल मीडिया के अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. 

अब तक नूंह हिंसा में क्या हुआ एक्शन 

रोहिंग्या बस्ती पर बुलडोजर को चलाया. 
नूंह में मौजूद नल्हड़ क्षेत्र में अवैध निर्माण को गिराया गया
नूंह के एसपी वरूण सिंगला का किया तबादला
डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का तबादला किया गया. 
उपद्रवियों से करेंगे नुकसान की भरपाई 

हरियाणा पुलिस newsnation नूंह में होटल पर चला बुलडोजर Nuh Violence news Nuh violence newsnationtv
      
Advertisment