/newsnation/media/media_files/2025/03/21/M21oLLXJUvuVtbyPoTKz.jpg)
hospitals of Haryana Photograph: (Social Media)
Haryana : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि अब हरियाणा के लोगों को सरकारी अस्पतालों में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों को डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट लेने का काम आसान कर दिया है. दरअसल, हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसके लिए टोल फ्री नंबर डायल 104 शुरू किया है. इसके अलावा पहले से जारी ई-टेली मेडिसन सर्विस को भी नए टोल फ्री नंबर से जोड़ा जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Aadhar Card से लिंक होगी Voter ID, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला
पंचकूला में टोल फ्री नंबर डायल 104 लॉंच किया
हेल्थ मिनिस्टर आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी शुक्रवार को पंचकूला में टोल फ्री नंबर डायल 104 लॉंच किया गया है. उन्होंने बताया कि हेल्थ सर्विस से जुड़ी शिकायतों को भी इस पोर्टल पर दर्ज कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता को पांच दिन के भीतर-भीतर कॉल बैक आ जाएगी. और तो और इस पोर्टल पर दवाइयों से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी. हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि पोर्टल शुरू करने का असल मकसद अस्पतालों में आपाधापी और मरीजों की लाइन लगने से बचाना है. नई व्यवस्था के अनुसार अब कोई भी मरीज डायल 104 पर कॉल कर पहले से ही डॉक्टर से मिलने का समय निर्धारित कर सकेगा.
यह खबर भी पढ़ें-Train Cancelled : बाहर घूमने का है प्लान तो चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, 100 से ज्यादा गाड़ियां रद्द
हेल्थ वर्कर्स के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे
हेल्थ मिनिस्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों में हेल्थ वर्कर्स के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को भी पूरा किया जाएगा. इस क्रम में पिछले दिनों ही अस्पतालों में 761 डॉक्टरों की नई नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया जल्द ही अस्पतालों में मरम्मत कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही लोक निर्माण विभाग के साथ बातचीत की जाएगी.