गुरुग्राम में खुले में नमाज नहीं पढ़ सकेंगे, सीएम खट्टर का रुख सख्त

गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लेकिन सरकार सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Khattar

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिए खुले में नामज बंद करने के आदेश.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गुरुग्राम में खुले स्थानों पर जुमे की नमाज अदा करने पर कई हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खट्टर ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित करने का फैसले को वापस ले लिया गया है और राज्य सरकार अब इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें. इस तरह के कार्यक्रम खुले में नहीं होने चाहिए.' खट्टर ने कहा, 'खुली जगहों पर नमाज पढ़कर टकराव से बचना चाहिए. हम दो पक्षों के बीच टकराव की भी इजाजत नहीं देंगे.'

Advertisment

सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में खुले स्थानों पर नमाज अदा करने पर कई दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को लेकर एक सवाल के जवाब में गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा, 'गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने की प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी...लेकिन हम सौहार्दपूर्ण समाधान निकालेंगे.' खट्टर ने कहा, 'सभी को प्रार्थना करने की सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन किसी को भी दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी.' खुले स्थानों पर नमाज के लिए कुछ स्थान निर्धारित करने के जिला प्रशासन के फैसले को वापस लेने पर उन्होंने कहा, 'हमने पुलिस और उपायुक्त से कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाया जाए...अगर कोई नमाज अदा करता है, किसी के स्थान पर पाठ करता है तो हम उस पर कोई आपत्ति नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः चूहे के काटने से महिला हुई कोरोना संक्रमित, टेंशन में वैज्ञानिक

दो पक्षों में टकराव की इजाजत नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा, 'धार्मिक स्थल इसी मकसद से बनाए जाते हैं कि लोग वहां जाएं और पूजा-अर्चना करें. इस तरह के कार्यक्रम खुले में नहीं होने चाहिए.' खट्टर ने कहा, 'खुली जगहों पर नमाज पढ़कर टकराव से बचना चाहिए. हम दो पक्षों के बीच टकराव की भी इजाजत नहीं देंगे.' पिछले कुछ महीनों में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य उन जगहों पर इकट्ठा हो जाते हैं जहां मुस्लिम समुदाय के लोग खुले स्थान पर नमाज अदा करते हैं और भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा में खुले में नमाज पढ़ने का मामला सीएम की चौखट पर
  • सीएम खट्टर ने सख्त रुख अपना कर कहा- कतई बर्दाश्त नहीं
  • मसले पर दो पक्षों को टकराव की इजाजत भी नहीं दी जा सकती
नमाज Tough Action Haryana सीएम मनोहर लाल खट्टर हिंदू Open Space Namaaz cm manohar lal khattar हरियाणा मुसलमान खुला स्थान hindu muslim
      
Advertisment