/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/27/anil-vij-corona-infection-51.jpg)
निकिता मर्डर: अनिल विज ने कहा- कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है आरोपी( Photo Credit : ANI)
बल्लभगढ़ में कॉलेज से निकल रही छात्रा की सरेआम हत्या मामले में सियासी हलचल तेज हो गई है. परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था. कांग्रेस जहां इसके लिए खट्टर सरकार को दोषी ठहरा रही है. वहीं अब बीजेपी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए 2018 का वाकया याद दिलाने में लग गई है. बीजेपी नेता और हरियाणा के मंत्री अनिल विज का इस मामले में एक बयान सामने आया है.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आरोपी कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है. यह कांग्रेस नेताओं के दबाव में था कि लड़की के माता-पिता को 2018 में आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को वापस लेने के लिए मजबूर किया गया था.
#WATCH
Accused is a relative of Congress leaders. It was under pressure from Congress leaders that girl's parents were forced to take back case registered against accused in 2018: Haryana Home Minister Anil Vij on Ballabhgarh case where a 21-year old woman was shot dead by a man pic.twitter.com/Zt5hRTUq27— ANI (@ANI) October 28, 2020
उन्होंने कहा कि अब हमने जो एसआईटी बनाई है उनसे कहा गया है कि जांच 2018 से की जाए. वो क्या परिस्थितियां थी कि मां-बाप को मजबूर होकर मुकदमा वापस लेने के लिए एफडेविट देना पड़ा.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.मैं प्रदेश की लड़कियों को सिसक-सिसक के मरने नहीं दूंगा.
इसे भी पढ़ें:By Election : कमलनाथ को केवल सत्ता चाहिए : ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी की टीम आज दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान को लेकर जांच के लिए निकली है. पुलिस के दोनों की 2 दिन की रिमांड है.
Source : News Nation Bureau