Live Death: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से एक शॉक्ड कर देने वाला मामला सामने आया है जहां वुशू चैम्पियनशिप के दौरान एक खिलाड़ी का रिंग में ही मौत हो गई. इस घटना का विजुअल सामने आया है जिसमें लाइव मौत रिकॉर्ड हो गई. इससे पहले एक वीडियो ऐसा भी सामने आया था जिसमें एक महिला डांस करते-करते ही मौत के मुंह में चली गई थी.
दरअसल, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैम्पियनशिप चल रही थी. इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का खिलाड़ी मोहित शर्मा 85 किलो वेट कैटेगरी में फाइट कर रहा था. सब कुछ ठीक चल रहा था और रिंग में वह अपने सामने वाले खिलाड़ी पर पंच भी मार रहा था और अपना बचाव भी कर रहा था. तभी अचानक से वह नीचे गिर गया. पहले तो लगा कि शायद चोट की वजह से वह नीचे गिरा लेकिन जब उसे उठाया गया तो कोई हलचल ही नहीं हुई.
मौत का कारण माना जा रहा हार्ट अटैक
तब फिर वहां मौजूद रैफरी और अन्य लोगों को कुछ समझ में आया और फिर दो लोग, मोहित शर्मा को उठाकर रिंग से बाहर लेकर आए. बाद में जब डॉक्टरों ने चेक किया तो पता लगा कि खिलाड़ी की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक को माना जा रहा है.
पहले भी आ चुका है ऐसा ही मामला
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की स्टेज पर डांस कर रही थी, तभी अचानक से वह कटे पेड़ की तरह नीचे गिरी और फिर कभी नहीं उठी. बाद में पता लगा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था.
ये भी पढ़ें: लाइव मौत: लेडी को डांस करते समय आया साइलेंट अटैक, नीचे गिरी तो फिर नहीं उठी