/newsnation/media/media_files/2025/06/27/jind-murder-case-2025-06-27-00-01-37.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Jind News: हरियाणा के जींद जिले की नेहरू कॉलोनी से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही चचेरे भाई की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 53 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम जगदीश बताया गया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे नेहरू कॉलोनी निवासी सुरेश और उसका चचेरा भाई जगदीश रोज की तरह टहलने के लिए खेतों की ओर निकले थे. इस दौरान रास्ते में दोनों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर बहस हो गई. बताया जा रहा है कि यह बहस बीते दिनों हुई एक लड़ाई में सुरेश द्वारा साथ न देने को लेकर हुई. सुरेश ने जगदीश को झगड़ालु प्रवृत्ति छोड़ने की सलाह दी थी, जिससे जगदीश नाराज हो गया.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बहस के बाद दोनों वापस लौटे, लेकिन घर पहुंचते ही जगदीश ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल ली और सुरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सुरेश को पांच गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल, जींद भेजा गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया है कि जगदीश झगड़ालू स्वभाव का था और अक्सर विवादों में उलझा रहता था. वहीं सुरेश लकड़ी का व्यवसाय करता था और दोनों चचेरे भाई एक ही घर में वर्षों से साथ रह रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग, धड़ से अलग हुआ सिर