/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
Police (AI)
Haryana: हरियाणा में एक महिला ने चार बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. वह भी सिर्फ खूबसूरती के चक्कर में. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना, वह दंग रह गया. महिला ने जिन बच्चों को मौत के घाट उतारा, वह कोई और नहीं बल्कि उसके ही परिवार के बच्चे हैं. महिला अपने सगे बेटे तक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की जांच में सामने आया कि पूनम इन बच्चों को उनकी खूबसूरती और मासूमियत के वजह से निशाना बनाती थी.
जांच में सामने आया कि पूनम ने 2023 में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसका बेटा शुभम और उसकी ननद की नौ साल की बेटी ईशिका कमरे में गाना बजाकर नाच रहे थे. पूनम खुद वीडियो में बच्चों के साथ उत्साहित दिख रही है. महिला ने वीडियो बनाने के कुछ ही घंटे बाद ईशिका को पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला. किसी को उस पर शक न हो इसलिए उसने अपने बेटे शुभम को भी टंकी में डुबाकर मार दिया.
ये खबर भी पढ़ें- Haryana: चार बच्चियों का कथित मर्डर करने वाली महिला गिरफ्तार, उनकी खूबसूरती से जलती थी, बेटे तक को मार डाला
चौथी हत्या के बाद पकड़ी गई
सोमवार को पूनम परिवार की एक शादी में गई थी. यहां उसने अपनी छह वर्षीय भांजी विधि को पानी के टब में डुबाकर मार डाला. विधि को परिवार तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने विधि को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई और इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला साफ हो गया. बता दें, पूनम ने 2021 में भी विधि को मारने की कोशिश की थी और उस पर उबलती हुई चाय उड़ेल दी थी. हालांकि, वह बच गई.
महिला इस वजह से अस्थिर हो गई है
पुलिस ने बताया कि पूनम ब्यूटी कॉम्पलेक्स की शिकार थी. वह परिवार की सुंदर और प्यारी बच्चियों को पसंद नहीं करती थी. वह जलती थी. इसी जलन में वह मानसिक रूप से अस्थिर हो गई और सीरियल किलर बन गई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us