Plot Scheme: यहां की सरकार बांट रही 100-100 गज के एक लाख प्लॉट, मिलेगी वित्तीय मदद

Haryana Plot Scheme: गरीबों को छत महैया कराने के वादे को पूरा करने के लिए शीघ्र ही प्रथम चरण के 100-100 गज के एक लाख प्लॉट को मुहैया कराएगी सरकार 

Haryana Plot Scheme: गरीबों को छत महैया कराने के वादे को पूरा करने के लिए शीघ्र ही प्रथम चरण के 100-100 गज के एक लाख प्लॉट को मुहैया कराएगी सरकार 

author-image
Mohit Saxena
New Update
haryana nayab singh saini

haryana nayab singh saini

Haryana Plot Scheme: हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी गरीबों को छत मुहैया कराने के वादे को अमली जामा पहनाने के लिए शीघ्र प्रथम चरण के 100-100 गज के एक लाख प्लॉट को मुहैया कराएगी. इन प्लाटों पर मकान बनाने को लेकर पीएम आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी मिलेगी. सीएम ने कहा कि गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगी.

Advertisment

ये भी पढे़ं: PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे जितेंद्र और विक्रांत मैसी

गरीबों को बेहतर आशियाना देना है

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों को बेहतर आशियाना देना है. प्रदेश में हर गरीब शख्स को रहने के लिए घर मिले. इससे पहले भी राज्य सरकार की ओर से 14 शहरों में 30-30 गज के 15,230 प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने इस दौरान लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि लाडवा हल्का के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता ने जनसेवा का अवसर प्रदान किया है. 

बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरियां दी हैं

उन्होंने कहा, प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. ऐसे में तीन गुणा गति के साथ विकास कार्य पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने शपथ लेने से पहले ही 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरियां दी हैं. इस फैसले से हजारों गरीब परिवारों में खुशी देखेने को मिली. इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंड उपलब्ध कराने का काम किया है. वहीं किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. वहीं 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. 

विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का किया शोषण 

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है और कहा कि आज विपक्षी दलों का भ्रम टूट गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो संविधान खतरे में होने की बात करते थे, उन्हें भी अब लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि खतरे की बात करने वाले दल आज खुद खतरे में हैं. सीएम का कहना है कि विपक्ष की सरकारों ने हमेशा से गरीबों का शोषण किया. उनकी सरकारों में तो गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला. पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के अनुसार, समाज के अंतिम शख्स तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश की है.

Haryana CM Nayab Singh Saini nayab singh saini cm Nayab Singh Saini sarkar Free Plot scheme
      
Advertisment