हरियाणा में दिल दहला देने वाला मामला, ‘लेडी साइको किलर’ ने की 4 मासूम बच्चों की हत्या, पानीपत पुलिस ने किया खुलासा

हरियाणा के पानीपत से पुलिस ने जिस महिला (पूनम) को गिरफ्तार किया है, उसे पुलिस ‘साइको किलर’ बता रही है. उस पर चार मासूम बच्चों की हत्या का आरोप है.

हरियाणा के पानीपत से पुलिस ने जिस महिला (पूनम) को गिरफ्तार किया है, उसे पुलिस ‘साइको किलर’ बता रही है. उस पर चार मासूम बच्चों की हत्या का आरोप है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Lady-psycho-killer-poonam

हरियाणा के पानीपत से निकली यह खबर पूरे इलाके को हिला कर रख देने वाली है. पुलिस ने जिस महिला (पूनम) को गिरफ्तार किया है, उसे पुलिस ‘साइको किलर’ बता रही है. उस पर चार मासूम बच्चों की हत्या का आरोप है. इन खुलासों के बाद परिवार और पूरा गांव सदमे में है. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि एक पढ़ी-लिखी महिला इतनी खौफनाक वारदातों को अंजाम दे सकती है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, पूनम की शादी 2019 में गोहाना के निवासी नवीन से हुई थी. 2021 में उनके बेटे शुभम का जन्म हुआ. सब कुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन 2023 में पहली बार शक की बुनियाद पड़ी, जब ननद की छोटी बेटी और फिर अपने बेटे की संदिग्ध मौत हुई. परिवार ने इसे दुखद हादसा माना और किसी को शक नहीं हुआ कि इसके पीछे एक डरावनी साजिश थी.

पहली दो हत्याएं- पानी के टैंक में डुबोकर मौत

जनवरी 2023 की बात है. पिंकी अपनी बेटी इशिता (7 वर्ष) को लेकर मायके आई थी. 12 जनवरी को घर के बाहर बने 5 फीट गहरे पानी के स्टोरेज टैंक में इशिता और पूनम के बेटे शुभम (3 वर्ष) के शव मिले. परिवार ने इसे हादसा समझा. लेकिन असल में दोनों को पूनम ने पानी में डुबोकर मारा था. इसके बाद पूनम कुछ समय शांत रही. बताया जा रहा है कि यह अवधि उसकी गर्भावस्था के कारण थी. पूनम ने बाद में एक और बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उसने फिर शुभम रखा.

तीसरी हत्या- 10 वर्षीय जिया को मार डाला

18 अगस्त 2025 को पूनम अपने चचेरे भाई दीपक के घर सिवाह गांव में रुकी थी. रात में उसने 10 साल की बच्ची जिया को अपने पास सुला लिया और फिर उसे घर के पीछे बने छोटे पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला. परिवार को हादसा लगा, लेकिन चाचा सुरेंद्र को शक था. पूनम उस दिन सबसे ज्यादा रोई और कानूनी कार्रवाई से डराने लगी, इसलिए परिजन चुप हो गए.

चौथी हत्या- शादी में 6 साल की विधि की मौत

1 दिसंबर 2025 को पानीपत के नौल्था गांव में शादी थी. पूनम भी वहां मौजूद थी. मौका देखकर उसने 6 साल की बच्ची विधि को बाथटब में डुबोकर मार दिया. इस बार उसके कपड़े भीगे मिले और टब छोटा था, इसलिए पुलिस को हत्या का शक हुआ. जांच में पूनम टूट गई और चार हत्याओं का पूरा सच सामने आया.

तंत्र-मंत्र एंगल की जांच

हैरानी की बात है कि तीन हत्याएं एकादशी के दिन हुईं. इसके कारण शक है कि कहीं पूनम किसी तांत्रिक या अंधविश्वास के प्रभाव में तो नहीं थी. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है. ग्रामीणों का दावा है कि उसका व्यवहार अजीब था और वह कहती थी कि उसमें किसी आत्मा का साया है.

पूनम कितनी पढ़ी-लिखी थी?

आपको बता दें कि पूनम ने एमए पॉलिटिकल साइंस और बीएड किया था और वह टॉपर भी रही है. उसका पति नवीन कार वॉशिंग सेंटर चलाता है.

साइकोलॉजिस्ट के अनुसार ऐसे अपराधी ओब्सेशन, जलन और मानसिक विकार से पीड़ित होते हैं. यह समस्या धीरे-धीरे बचपन से बनती है और समय पर इलाज न मिलने से खतरनाक रूप ले लेती है. यह मामला पूरे समाज के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ रहा है कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी घातक साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Haryana: चार बच्चियों का कथित मर्डर करने वाली महिला गिरफ्तार, उनकी खूबसूरती से जलती थी, बेटे तक को मार डाला

Crime news Haryana News
Advertisment