हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान- ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा यह इनाम

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है.

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Haryana CM ML Khattar

Haryana CM ML Khattar( Photo Credit : ANI)

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा सरकार गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 6 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है. जबकि सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल के लिए ढ़ाई करोड़ रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया है. लेकिन पहली बार हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहे खि​लाड़ी के लिए भी बड़े इनाम की घोषणा की है. राज्य सरकार ऐसे खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए दे रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया ने दर्ज की शानदार जीत, बने क्वार्टर फाइनलिस्ट

50-50 लाख रुपये का पुरस्कार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की नौ सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. कांस्य पदक के लिए हुए प्ले-ऑफ के कड़े मुकाबले में भारतीय टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी नहीं अब मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जाएगा खेल रत्न पुरस्कार

विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी

यही नहीं हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी और सस्ते दामों में जमीन देने का भी फैसला किया है. सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को कुश्ती में रजत व हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए यह ऐलान किया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि खेल नीति के अनुसार रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही फस्र्ट क्लास की सरकारी नौकरी और शहरी विकास प्राधिकरण का भूखंड दिया जाएगा. यह भारत का तीसरा ओलंपिक था. मास्को (1980) के 36 साल के बाद उसने रियो ओलंपिक (2016) के लिए क्वालीफाई किया था. भारत अंतिम रूप से चौथे स्थान पर रहा था लेकिन उस साल वैश्विक बहिष्कार के कारण सिर्फ छह टीमों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया था.

Source : News Nation Bureau

cm manohar lal khattar मनोहर लाल खट्टर CM ML Khattar Haryana CM Mnohar Lal Khattar Haryana CM ML Khattar
      
Advertisment