logo-image
Live

Tokyo Olympics: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए खेलेंगे

Tokyo Olympics: आज (शुक्रवार) टोक्यो ओलम्पिक खेलों का 15वां दिन है. आज यानि शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक के लिए खेलेगी. इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया किर्गिज़स्तान के खिलाफ कुश्ती लड़ेंगे.

Updated on: 06 Aug 2021, 09:21 AM

नई दिल्ली:

आज (शुक्रवार) टोक्यो ओलम्पिक खेलों का 15वां दिन है. आज यानि शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक के लिए खेलेगी. इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया किर्गिज़स्तान के खिलाफ कुश्ती लड़ेंगे. अब तक कई पदक भारत के खाते में आ चुके हैं. भारत की महिला और पुरूष टीमें मिलकर ओलम्पिक में भारत का दबादबा बनाए हुए हैं और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. जहां रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग में रजत पदक प्राप्त किया, वहीं मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में रजत पदक लेकर देश का मान बढ़ाया.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

भारत को बड़ा झटका लगा है, बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हार गए हैं, अब वह कांस्य पदक के लिए खेलेंगे.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू

कुश्ती में बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला शुरू. बजरंग 1-2 से चल रहे पीछे. कर रहे हाजी एलियेव के खिलाफ वापसी करने की कोशिश.

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

अदिति अशोक से गोल्फ में मेडल की उम्मीद

गोल्फर अदिति अशोक से मेडल की उम्मीद. अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. आखिरी और चौथे राउंड का मुकाबला शनिवार (7 अगस्त) को होना है.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

सेमीफाइनल मैच में बजरंग पूनिया का हाजी एलियेव से होगा मुकाबला.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

बजरंग पूनिया ने ईरानी पहलवान Morteza CHEKA GHIASI को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

बजरंग पूनिया जीते

कुश्ती में बजरंग पुनिया ने किर्गीज़स्तान के पहलवान को हराया. देश को उनसे मेडल की उम्मीदें.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

भारतीय दर्शक निराश

हॉकी मुकाबले में ब्रिटेन ने भारत को हराया, भारतीय दर्शक निराश. हालांकि पूरे मैच के दौरान मुकाबला काफी रोमांचक रहा और भारत ने ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी. लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं मिल सकी.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

चौथे क्वार्टर में हॉकी मुकाबले में ब्रिटेन 4-3 से आगे, कांटे का मुकाबला जारी है.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

कुश्ती के मुकाबले में सीमा बिस्ला हारीं. ट्यूनीशिया की सारा हमदी ने 1-3 हराया.

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

कुश्ती का मैच भी शुरू

ओलम्पिक खेलों में कुश्ती का मैच शुरू हो चुका है. भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सीमा बिस्ला. ट्यूनीशिया की सारा हमदी से मुकाबला.

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

बराबर का मुकाबला जारी, हॉकी में भारत और ब्रिटेन का स्कोर 3-3

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

गुरजीत ने 25वें और 26वें मिनट में किए दो गोल.

calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

भारत 3-2 से आगे, ब्रिटेन को हॉकी में मिल रही शिकस्त.

calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

ब्रिटेन और भारत मुकाबले में बराबर

हॉकी में टक्कर का मुकाबला, स्कोर हुआ 2-2 से बराबर.

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

मैच का दूसरा क्वार्टर शुरू

मैच का दूसरा क्वार्टर शुरू. ब्रिटेन ने किया पहला गोल.

calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

हॉकी का पहला क्वार्टर समाप्त

हॉकी मैच का पहला क्वार्टर समाप्त हुआ. स्कोर रहा 0-0. दोनों टीमें नहीं कर पाई कोई गोल.

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

ब्रिटेन को मिले अब तक दो पेनाल्टी कॉर्नर

हॉकी में भारत और ब्रिटेन  का मुकाबला जारी. ब्रिटेन को मिले अब तक दो पेनाल्टी कॉर्नर. दूसरे व दसवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर.

calenderIcon 07:01 (IST)
shareIcon

महिला हॉकी टीम का मुकाबला शुरू

महिला हॉकी टीम का मुकाबला शुरू. भारतीय महिला हॉकी टीम जीत सकती है ओलम्पिक में अपना पहला पदक.

calenderIcon 06:59 (IST)
shareIcon

भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से

भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से. कांस्य पदक के लिए खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम.

calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

15वें दिन ये है भारत का शेड्यूल

15वें दिन ये है भारत का शेड्यूल


calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

50 किमी पैदल चाल के फाइनल से बाहर गुरप्रीत सिंह. क्रैंप आने की वजह से हुई समस्या.

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

भारत के खाते में अब तक पांच पदक

भारत को टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में अब तक पांच पदक मिल चुके हैं. जिसमें से दो रजत (Silver) और तीन कांस्य (Bronze) पदक हैं. मीराबाई चानू को वेटलिफ्टिंग में जहां रजत (Silver) पदक मिला, वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य (Bronze) पदक जीता. लवलीना को कांस्य (Bronze), भारतीय हॉकी पुरुष टीम और रवि कुमार दहिया को भी कांस्य (Bronze) पदक मिला है.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

कांस्य पदक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम खेलेगी. किर्गिज़स्तान के खिलाफ बजरंग पुनिया कुश्ती लड़ेंगे.